बिहार के किशनगंज जिलांतर्गत दिघलबैंक प्रखंड की जागीर पदमपुर पंचायत की उप मुखिया अलेखा खातून के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है। जागीर पदमपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया अलेखा खातून पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मुखिया को लिखित आवेदन दिया था। इसके बाद बुधवार सुबह 11 बजे पंचायत भवन में विशेष बैठक बुलाई गई।
बीपीआरओ सुमन सोरेन की देखरेख में बुलाई गई विशेष बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा में मतदान कराने पर सहमति बनी जिसके बाद कुल 14 वार्ड सदस्यों ने अपने अपने मत का प्रयोग किया। उप मुखिया अलेखा खातून के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में 10 वार्ड सदस्यों ने वोट किया वहीं उनके पक्ष में 4 मत पड़े।
Also Read Story
उप मुखिया अलेखा खातून के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ जिसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा है।
इस बारे में बीपीआरओ ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर उप मुखिया का चुनाव कराया जाएगा। बैठक में बीपीआरओ सुमन सोरेन, पंचायत सचिव मुश्ताक़ आलम, मुखिया जेबा बख्तियार सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।