Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

नदी पर पुल नहीं, नाव है आधा दर्जन पंचायतों की जीवन रेखा

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :
barsoi news

“नदी की दूसरी तरफ मेरा मायके है। नदी की पश्चिम तरफ ससुराल है और पूरब की तरफ मायके है। आने जाने में बहुत परेशानी होती है।”


70 साल की आसमा खातून की शादी 40-50 साल पहले नदी की दूसरी तरफ के गांव में इस उम्मीद में कराई गई थी की कुछ सालों में नदी पर पुल बन ही जाएगा।

Also Read Story

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी

क्या राजगीर एयरपोर्ट की भेंट चढ़ जाएगा राजगीर का 800 एकड़ ‘आहर-पाइन’?

बिहार: वर्षों से जर्जर फणीश्वरनाथ रेणु के गांव तक जाने वाली सड़क

निर्माण खर्च से 228.05 करोड़ रुपये अधिक वसूली के बावजूद NH 27 पर बड़े बड़े गड्ढे

विधवा को मृत बता पेंशन रोका, खुद को जिंदा बताने के लिए दफ्तरों के काट रही चक्कर

आसमा बताती हैं, “मेरे पिता ने यह सोच कर तब शादी करवा दी थी कि किसी न किसी रोज़ पुल बनेगा ही।”


बिहार के कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड अंतर्गत मोटबारी घाट पर नदी पर पुल बनाने के लिए करीब दो साल पहले सामान गिराया गया, लेकिन काम आज तक शुरू नहीं हुआ। पुल के इंतज़ार में पीढ़ियां बीत गईं हैं। पीडीएस से अनाज लेने से लेकर वार्ड सदस्य से मिलने, डॉक्टर से इलाज,
हर काम के लिए आसमा खातून को इस उम्र में भी नाव के सहारे उस पर जाना पड़ता हैं।

कंदेला पटोल पंचायत के वार्ड सदस्य मो. तौकीर को स्थानीय विधायक और सांसद से शिकायत है। बलरामपुर के भाकपा माले विधायक महबूब आलम और कटिहार के जदयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। तौकीर कहते हैं, “साल भर पहले पुल बनने के लिए यहाँ सामान भी गिराया गया, लेकिन पुल नहीं बना।”

स्थानीय नेता हाजी आफताब बताते हैं, पुल नहीं होने से 5-6 पंचायत के लोग प्रभावित हैं। यहाँ के लोग पूरी तरह पश्चिम बंगाल के टुनिदिघी बाज़ार और सुधानी स्टेशन पर निर्भर हैं। नदी की दूसरी तरफ स्कूल है। ईदगाह और पंचायत भवन तक जाने के लिए लोगों को नदी पार करना पड़ता है।

35 साल से इसी घाट पर निजी नाव चला रहे नाविक भीमलाल यादव सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक नाव चलाते हैं। देर रात कुछ इमरजेंसी हो जाने पर भी उन्हें सेवा देनी पड़ती है।

इस पुल का काम मार्च 2021 में लगभग सात करोड़ की लागत के साथ शुरू किया गया था, जो मार्च 2022 तक पूरा हो जाना था। काम की ज़िम्मेदारी संजय कुमार झा नामक संवेदक को दी गई थी। बारसोई के ग्रामीण कार्य इंजीनियर ने ‘मैं मीडिया’ को फ़ोन पर बताया, जिस संवेदक को टेंडर मिला था, वो ब्लैकलिस्टेड था, इसलिए वो टेंडर कैंसिल हो गया है। नया टेंडर हो चुका है और अगले महीने से काम दोबारा शुरू हो जाएगा।

स्थानीय नेता आफताब कहते हैं, काम शुरू होने के बाद उम्मीद जगी थी, लेकिन अब सिर्फ आश्वासन की मिल रहा है।


‘मीटर को ईंटा लेके हम फोड़ देंगे’ – स्मार्ट मीटर बना आम लोगों का सिरदर्द

‘मरम्मत कर तटबंध और कमज़ोर कर दिया’


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

सहरसा के इस गांव में CM आएंगे, लेकिन यहाँ विकास कब पहुंचेगा?

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती किशनगंज की रमज़ान नदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी