समाधान यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कटिहार के कोढ़ा की दिघडी पंचायत पहुंचे थे। वहां लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश में बैरिकेटिंग तोड़ दी और जमकर नारे लगाने लगे। इतना ही नहीं, लोग सड़क पर उतर गए और जेडीयू की तरफ से लगाए गए पोस्टर और बैनर आग के हवाले कर दिया। लोगों ने नीतीश मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
दिघडी पंचायत से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कटिहार के लिए निकले, तो कुछ युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। युवकों से पूछा गया तो कहा कि मोदी पर आस्था है कि वह विकास करेंगे। लेकिन, नीतीश पर उनको कोई विश्वास नहीं है। युवकों ने कहा कि जब सीएम के आने की घोषणा हुई, तो गांव में सड़क बनी, पशु शेड बने और जल नल स्कीम के तहत पानी पहुंचाया गया।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।