[vc_row][vc_column][vc_column_text]
2018 में जब देश महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष मनाने की तैयारी कर रहा था, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, राष्ट्रपिता के प्रति सबसे बड़ा सम्मान यह होगा कि इस मौके पर पूरे देश में शराबबंदी लागू की जाए।
Also Read Story
नीतीश कुमार के इस बयान से ठीक 70 साल पहले सन 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के दूसरे ही दिन बिहार के अररिया में बुद्धिजीवियों ने एक बैठक की थी और गांधीजी के नाम पर एक स्कूल खोलने का निर्णय लिया। ज़िले के RS थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजूद महात्मा गांधी स्मारक हाई स्कूल इसी निर्णय का परिणाम है।
[wp_ad_camp_1]
विडम्बना देखिये, आज जो इस स्कूल के साथ जो हो रहा है, वो न सिर्फ महात्मा गांधी के मूल्यों का अपमान है, बल्कि शिक्षा और बच्चों के भविष्य के प्रति सरकार की अंवेदनशीलता को बताने लिए भी काफी है।
दरअसल, पिछले दिनों अररिया टोल प्लाजा के समीप उत्पाद विभाग ने तीन ट्रक अंग्रेज़ी शराब ज़ब्त की, जिसे वहां मौजूद स्कूल कैम्पस में रखा दिया गया। फिलहाल कोरोना की वजह से स्कूल बंद है, लेकिन प्लस टू में पढ़ने वाले बच्चे फॉर्म भरने के लिए स्कूल आ रहे हैं। वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि स्कूल कैंपस में कैसे शराब रखी हुई है और आस-पास छात्र-छात्राएं आ जा रहे हैं। शराब लदे ट्रक को स्कूल कैंपस में रखे जाने से छात्र व शिक्षक परेशान है। प्रिंसिपल ने आलाअधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
[wp_ad_camp_1]
मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है की स्कूल के दो कमरे होमगॉर्ड जवानों को रखने के लिए लिया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही शराब से लदे वाहनों का जमावड़ा स्कूल कैंपस में शुरू हो गया है।
वहीं इस बारे में SDPO पुष्कर कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि किसके आदेश पर कैंपस में शराब रखा जा रही है।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_separator border_width=”4″ css_animation=”bounceInUp”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_single_image image=”3718″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” img_link_target=”_blank” link=”https://pages.razorpay.com/support-main-media”][/vc_column][/vc_row]
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
