कटिहार जिले के कटिहार प्रखंड अंतर्गत हसनगंज थाना क्षेत्र के युसूफ टोला में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। युसूफ टोला में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई) के नेता मोहममद नदवी के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी चल रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने मोहम्मद नदवी के भाई को गिरफ़्तार भी किया है।
एनआईए की टीम बुधवार सुबह सात बजे स्थानीय पुलिस के साथ युसूफ टोला पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों भी एनआईए इस इलाके में छापेमारी कर चुकी है।
Also Read Story
बताते चलें कि केंद्रीय मंत्रालय ने पिछले वर्ष 22 नवंबर को पीएफ़आई पर 5 वर्ष का प्रतिबंध लगाया था। पीएफ़आई को ‘गैरकानूनी गतिविधियों’ के कारण प्रतिबंधित किया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
