ठाकुरगंज में 220/132/33 kV क्षमता वाला नया ग्रिड सबस्टेशन शुरू हुआ। इस नए ग्रिड के चालू होने से ठाकुरगंज और चुरली को सीधे बिजली मिलनी शुरू हो गई है। इससे किशनगंज में मौजूद चाय उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
इस नए ग्रिड सबस्टेशन से ठाकुरगंज, चुरली के साथ साथ किशनगंज के पोठिया, छत्तरगाछ और फरिंगोला की चाय फैक्ट्री को सीधे बिजली मिलेगी। इसका फायदा किसानों को भी मिलेगा और क्षेत्र में चाय सहित दूसरी फसलों की उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।
Also Read Story
खबर का असर
‘मैं मीडिया’ ने ठाकुरगंज, चुरली और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती से हो रही परेशानियों पर लगातार खबरें प्रकाशित की हैं। पिछले वर्ष जून में “किशनगंज में ठप हुई बिजली व्यवस्था, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों का प्रदर्शन” शीर्षक के साथ हमने ठाकुरगंज में बिजली कटौती से जनता की परेशानियों को प्रमुखता से उठाया था।
इसके अलावा “ठाकुरगंज में बिजली व्यवस्था चरमराई, लोगों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन” और “किशनगंज में बिजली की लचर व्यवस्था से एक हफ्ते से चाय फैक्ट्रियां बंद” शीर्षक के साथ भी ‘मैं मीडिया’ ने बिजली समस्या पर प्रमुखता से खबरें चलाईं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।