प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव के विकास के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1549 करोड़ रुपये है, जिसका उद्देश्य हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे और क्षमता को बढ़ाना है।
प्रस्तावित टर्मिनल भवन 70,390 वर्गमीटर क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा और यह सर्वाधिक व्यस्त अवधि में 3000 यात्रियों (पीएचपी) को संभाल सकेगा। वहीं, इस टर्मिनल की वार्षिक क्षमता एक करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। परियोजना के तहत ए-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग बे समायोजित करने में सक्षम एप्रन का निर्माण, दो लिंक टैक्सीवे और बहु-स्तरीय कार पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
Also Read Story
पर्यावरणीय जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए, टर्मिनल बिल्डिंग को एक हरित भवन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को एकीकृत किया जाएगा और इकोलाॅजिकल फुटप्रिंट को कम करने के लिए प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था का अधिकतम उपयोग किया जाएगा।
इस विकास से बागडोगरा हवाई अड्डे की परिचालन दक्षता और यात्री अनुभव में महत्वपूर्ण सुधार होगा और यह इस क्षेत्र के हवाई यात्रा हब के रूप में अपनी भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।