Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

बिहार में का बा? इस सवाल पर भिड़ीं मैथिली ठाकुर और नेहा सिंह राठौड़

बिहार में का बा? बिहार विधानसभा के चुनावी माहौल में ये गाना गाकर चर्चा में आई नेहा सिंह राठौर इन दिनों सोशाल मीडिया पर खूब छाई हुई हैंं। उनके बिहर में का बा के जवाब में बीजेपी ओर जदयू को काफी मशक्कत करनी पड़ी और इसके बाद एक गाना आया बिहार में इ बा।

Reported By Sahul Pandey |
Published On :
neha singh rathore and maithili thakur fights on twitter over bihar me ka ba

बिहार में का बा? बिहार विधानसभा के चुनावी माहौल में ये गाना गाकर चर्चा में आई नेहा सिंह राठौर इन दिनों सोशाल मीडिया पर खूब छाई हुई हैंं। उनके बिहर में का बा के जवाब में बीजेपी ओर जदयू को काफी मशक्कत करनी पड़ी और इसके बाद एक गाना आया बिहार में इ बा। लेकिन ये तो बात एक गायिका और राजनीतिक पार्टियों के बीच की थी। लेकिन अब इस चर्चा में एक और मशहूर लोक गायिका का नाम जुड़ गई है।


 

Also Read Story

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन की पहली बैठक में क्या-क्या हुआ?

पटना विवि छात्र संघ के चुनाव परिणाम के राजनीतिक मायने क्या हैं?

कांग्रेस ने चमार समुदाय के राजेश कुमार क्यों बनाया प्रदेश अध्यक्ष

आपराधिक मामला छुपाने पर किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष पर FIR, क्या छिन जाएगी कुर्सी?

बिहार सरकार में मंत्री बनाये गए सीमांचल के विजय कुमार मंडल कौन हैं?

नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जदयू में शामिल होने की चर्चा की वजह क्या है?

आंदोलनों की आलोचना करने वाले प्रशांत किशोर आंदोलन में क्यों कूदे?

सड़क हादसे में विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि जख्मी

बिहार में ‘माई-बहन योजना’ का वादा क्या राजद की नैया पार लगाएगा?

बिहार में का बा ? इस सवाल को लेकर अब बिहार में बिहार की दो युवा लोक गायिका आमने-सामने आ गई हैं। दरअसल, बिहार की मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ के नाम से एक गाना गाया। बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हुई तो विपक्ष ने इसे ही सवाल बना दिया। इस सवाल का जवाब बीजेपी और जेडीयू की ओर से दिया जा रहा है. अब एक अन्‍य लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने भी गाने के जरिए ‘बिहार में का बा’ का जवाब दिया है।

मैथिली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर मिथिला और बदलते बिहार का जिक्र किया और बताने की कोशिश की है कि मिथिला में सबकुछ है। इस गाने में उन्‍होंने बताया हैं कि मिथिला में दरभंगा एयरपोर्ट है तो वहीं एम्‍स भी बन रहा है। मैथिली की माने तो हर गांव में सड़क और 24 घंटे बिजली है। इस गाने के जरिए उन्होंने कहा है कि जो स्‍कूल झोपड़ी में चल रहा था, वो अब पक्‍के मकान में है। वहीं मैथिली ठाकुर ने गाने के माध्‍यम से इशारों में ही नेहा सिंह राठौर पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया है।

मैथिली ठाकुर के इस गाने को लेकर नेहा सिंह राठौर ने भी जवाब दिया है. उन्‍होंने ट्विटर पर मैथिली ठाकुर का वीडियो शेयर कर लिखा, लोक कलाकारों को लोक के हितों से समझौता नहीं करना चाहिए. नेहा सिंह ने कहा कि चुनाव में मुद्दे उठाने की जगह दबाना लोक हित की किसी परिभाषा में नहीं आ सकता।

बहरहाल, इन दोनों लोकगायिकाओं के बीच छिड़ी जंग को बिहार की राजनीति में बखूबी भुनाया जा रहा है. बीजेपी और जेडीयू की ओर से मैथिली ठाकुर के वीडियो शेयर हो रहे हैं। वहीं विपक्ष नेहा सिंह राठौर के गाने को अपना हथियार बनाये बैठा है।

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड डायरेक्‍टर अनुभव सिन्हा और मनोज वाजपेयी जैसे सितारों ने एक भोजपुरी रैप सॉन्ग ”बंबई में का बा” रिलीज क‍िया था. ये रैप सॉन्ग फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. बिहार की सियासत में इसकी एंट्री लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की वजह से हुई. उन्‍होंने ‘बिहार में का बा’ के नाम से गाना गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Related News

Tejashwi Yadav Interview: क्या है 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद का प्लान?

बिहार उपचुनाव परिणाम राजद के लिए खतरे की घंटी!

तरारी उपचुनाव: क्या भाजपा व भाकपा-माले के मुकाबले को त्रिकोणीय बना पाएगा जन सुराज?

पश्चिम बंगाल: गोआलपोखर के पूर्व विधायक हफ़ीज़ आलम सैरानी का निधन

बिहार उपचुनाव: ‘नई राजनीति’ का दावा करने वाले PK सियासत की पुरानी राह पर क्यों चल पड़े?

सहरसा में CPI ने 17 सूत्री मांगों के साथ विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला, थाना प्रभारियों के खिलाफ नाराजगी

AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने वक्फ संशोधन बिल को बताया भारतीय मुसलमानों के ताबूत में आखिरी कील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव