बिहार की नवादा सीट पर लोकसभा चुनाव-2024 के शुरूआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं। यहां पर मुख्य रूप से मुक़ाबला भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के श्रवण कुमार के बीच है। यहां से कुल 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
नवादा लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 20,06,124 है। यहां पर 43.17 प्रतिशत मतदान हुआ यानी कि 8,66,102 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया।
Also Read Story
2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों का रुझान
नवादा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार विवेक ठाकुर चुनाव जीत गये हैं। उन्होंने राजद के श्रवण कुमार को 67670 वोटों से पराजित किया। इन दोनों के अलावा बाक़ी सभी उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त हो गई है। विवेक ठाकुर को 410608 और श्रवण कुमार को 342938 वोट मिले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार बिनोद यादव को 39519 वोट प्राप्त हुए।
इनके अलावा निर्दलीय गुंजन कुमार को 29682, बसपा के रंजीत कुमार को 16316, भारत जनजागरण दल के आनन्द कुमार वर्मा को 7736, भागीदारी पार्टी के गौतम कुमार बबलू को 5889 तथा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के गणौरी पण्डित को 4590 वोट हासिल हुआ है।
मत प्रतिशत की बात करें तो विवेक ठाकुर को 47.2 फ़ीसद और श्रवण कुमार को 39.42 वोट हासिल हुआ। निर्दलीय बिनोद यादव को 4.54 फ़ीसद वोट मिला। 12592 वोटरों ने किसी भी उम्मीदवार पर भरोसा ना जताते हुए नोटा के विकल्प पर बटना दबाया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।