पूर्णिया विश्वविद्यालय (पीयू) के स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में शनिवार को ‘सिग्निफिकेंस ऑफ स्किल्स: रीसेंट ट्रेंड’ विषय पर सीनेट हॉल में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार के विषय पर बोलते हुए सिक्किम के कैबिनेट सचिव सह मुख्य अतिथि जीपी उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं से जीवन में हुनरमंद बनने के लिए योजना बनाकर चलने का सुझाव दिया। वहीं, सेमिनार में बतौर विशिष्ट अतिथि सह आईसीएसआई विश्वविद्यालय, सिक्किम के कुलपति डॉ. जगन्नाथ पटनायक ने कौशल के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
Also Read Story
सेमिनार में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए प्रो. रामाशीष पूर्वे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसमें भारतीयों को श्रमशील बनाने के तमाम उपाय हैं। इस सेमिनार के लिए 241 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से 18 ने पेपर प्रस्तुत किया।
सेमिनार कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू मरगूब आलम ने और मंच संचालन डॉ. टीएन झा ने की। इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय सहित पीयू के कई पदाधिकारियों, कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।