रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। चुनाव में राजद के प्रत्याशी बीमा भारती की हार पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।
पप्पू यादव ने कहा, “तेजस्वी यादव को युवराज की तरह व्यवहार करना बंद करना चाहिए। उन्होंने न तो कांग्रेस और न ही लेफ्ट से कोई बातचीत की थी। चुनाव प्रचार के लिए भी वे आखिरी दिन ही मैदान में कूदे।”
Also Read Story
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि जदयू और राजद से जनता का मोहभंग हो चुका है और कांग्रेस को संभल जाना चाहिए क्योंकि जनता अब विकल्प की तलाश में है।
पप्पू यादव ने दावा किया कि बीजेपी के वोट जदयू प्रत्याशी को नहीं मिले, इसलिए ऐसे परिणाम आये।
आपको बता दें, पूर्णिया से निर्दलीय जीत के बाद पप्पू यादव ने कांग्रेस को समर्थन दिया था और उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल राजद प्रत्याशी बीमा भारती का समर्थन किया था।
2000 से ही बीमा भारती रुपौली की विधायक थीं। पहला चुनाव उन्होंने भी निर्दलीय ही जीता था, उसके बाद राजद, फिर जदयू में शामिल हो गई थी। बीते लोकसभा चुनाव ठीक पहले उन्होंने जदयू छोड़ कर राजद का दामन थाम लिया था।
लेकिन इस उपचुनाव बीमा भारती सिर्फ 30,619 वोट लाकर तीसरे स्थान पर चली गईं। निर्दलीय शंकर सिंह 68,070 वोट लेकर चुनाव जीते, वहीं जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल को 59,824 मत मिले हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।