पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने सोमवार को कांग्रेस के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की। सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुलाक़ात की तस्वीर शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि कांग्रेस इस बार (लोकसभा चुनाव-2024 में) सौ सीट लाई है और अगले बार पूर्ण बहुमत लायेगी।
पप्पू यादव ने लिखा, “ओजस्वी वक्ता बेमिसाल नेत्री कांग्रेस महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी से मुलाक़ात हुई। देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई। एक ही संकल्प है, इस बार सौ पार, अगली बार कांग्रेस बहुमत पार, बनाना है। INDIA गठबंधन की मज़बूत सरकार। वंचितों ग़रीबों के नायक राहुल जी बनेंगे PM।”
Also Read Story
बताते चलें कि पप्पू यादव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गये थे। हालांकि, पूर्णिया से उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था। पूर्णिया सीट पर उन्होंने जदयू के दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को 23,847 वोटों से हराया।
पप्पू यादव को 47.46% के साथ कुल 5,67,556 वोट मिले। दूसरे स्थान पर रहे जदयू के संतोष कुमार कुशवाहा ने 5,43,709 (45.47%) वोट प्राप्त किया। वहीं, राजद की बीमा भारती को केवल 2.27% ही वोट मिल सके। 27,120 वोटों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।