पूर्णिया विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी की मौजूदा हालत और नामांकित छात्र-छात्राओं की पढ़ाई, शोध के लिए जरूरी ई-रिसोर्स के अभाव पर हमारी विस्तृत खबर के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार और यूजीसी-इनफ्लिबनेट के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ।
ई-लाइब्रेरी त्रिपक्षीय ‘एमओयू’ पर हस्ताक्षर कार्यक्रम शिक्षा विभाग और यूजीसी-इनफ्लिबनेट के बीच दरबार हॉल, राजभवन, पटना में आयोजित किया गया। इस त्रिपक्षीय समझौते में पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया की ओर से डॉ. कुलसचिव घनश्याम राय, ई-लाइब्रेरी के नोडल अधिकारी प्रो. एस.एल वर्मा ने भाग लिया। इस त्रिपक्षीय समझौते से विद्यार्थी ई-लाइब्रेरी के माध्यम से घर बैठे ई-सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
