Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

किशनगंज में डबल मर्डर: मॉब लिंचिंग या शराब कारोबारियों का गैंगवार?

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :

जब कोई भीड़ अपने हाथ में कानून लेकर किसी को सजा देने की नीयत से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दे या हत्या की कोशिश करे, तो उसे मॉब लिंचिंग कहते हैं।

पिछले एक दशक में देश में इस शब्द का इस्तेमाल बढ़ा है, क्योंकि आए दिन ‘चोरी’, ‘तस्करी’ या अन्य आरोपों की बुनियाद पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं। कुछ मामलों की चर्चा होती है। उस पर सड़क से सोशल मीडिया तक में आउटरेज होता है, लेकिन कुछ विचित्र कारणों से अन्य मामले गाँव और ज़िले के WhatsApp groups से आगे नहीं बढ़ पाते।

Also Read Story

सोने की तस्करी करते किशनगंज का व्यापारी दिनेश पारीक समेत तीन लोग गिरफ्तार

किशनगंज: पुलिस ने मवेशी तस्करों के गिरोह को पकड़ा, 8 वाहन समेत 22 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: दंपति के हाथ-पांव बांध लाखों के गहने लूटकर 6 बदमाश फरार

पूर्णिया में साइबर ठगों ने व्यवसाई के बैंक खाते से उड़ाये साढ़े पांच लाख रुपये, एक महीने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर

हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से 1.68 लाख रुपये की लूट

कटिहार के आजमनगर में भीषण डकैती, फायरिंग और बम धमाकों से दहला गांव

किशनगंज: पेड़ से लटका मिला 17 वर्षीय युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ओडिशा से आया था नीरज पासवान हत्याकांड का शूटर, कटिहार एसपी ने और क्या क्या बताया

कटिहार: भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजे की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार

चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग

बीते 29 अगस्त, 2022 को बिहार के किशनगंज जिले (Kishanganj District) के एक गाँव में 25 वर्षीय ज़ुल्फ़िकार और 45 वर्षीय जलाल नामक दो व्यक्तियों के शव बरामद हुए।


ठाकुरगंज थाना (Thakurganj Police Station) क्षेत्र अंतर्गत माटीखुड़ा गाँव के आदिवासी टोला, जहाँ से ये शव बरामद हुए, उसी दिन वहाँ के एक ग्रामीण सुनील हेम्ब्रम ने मीडिया में बयान दिया कि छह लोग चोरी करने आये थे, उन में से दो को गाँव वालों ने पकड़ कर बाँध दिया, उसके बाद चोरी के बात कह कर आते जाते ग्रामीणों ने उनपर हाथ साफ़ किया और इस तरह दोनों की मौत हो गई।

30 अगस्त को ‘मैं मीडिया’ की टीम ज़मीनी हकीकत जानने घटनास्थल और मृतकों के गाँव दूधोंटी पंचायत अंतर्गत अमलझाड़ी पहुंची। सुनील हेम्ब्रम की तरह अन्य स्थानीय लोगों ने भी मॉब लिंचिंग की पुष्टि की, लेकिन बयान देने से बचते नज़र आए। वजह पूछने पर लोग कहते हैं, आए दिन इलाके में चोरी की वारदात से आसपास के गांव परेशान थे, इसलिए जैसी करनी, वैसी भरनी।

शराब कारोबार में संलिप्तता

अमलझाड़ी गांव निवासी दोनों मृतक जलाल और ज़ुल्फ़िकार रिश्ते में मामा-भांजा थे। ज़ुल्फ़िकार की शादी 22 महीने पहले ही हुई थी। लगभग छह महीने की बेटी जानसी प्यारी माँ के सहारे खड़ा होना सीख रही है। जुल्फिकार के बूढ़े बाप मो. ताहिर को इस बच्ची के परवरिश की फ़िक्र सताने लगी है।

मो. ताहिर बताते हैं, बेटा ट्रैक्टर का ड्राइवर था। देर रात लगभग 10 बजे आदिवासी गाँव गया था। दोनों मामा-भांजा पिछले कुछ दिनों से आदिवासी टोले के कुछ लोगों के साथ मिलकर रात को शराब और नशे का डिस्ट्रीब्यूशन करता था। इसी में पता नहीं क्या हुआ और उन लोगों ने दोनों की हत्या कर दी। लेकिन, साथ ही मो. ताहिर का दावा है कि उनके बेटे ने कभी भी चोरी नहीं की है।

माटीखुड़ा गाँव के आदिवासी टोला के कुछ लोगों के साथ शराब के कारोबार में संलिप्तता की पुष्टि जलाल के छोटे भाई मो. मुस्तफा ने भी की। मुस्तफा का कहना है, जलाल और ज़ुल्फ़िकार दोनों पिछले तीन महीने से आदिवासी टोला के कुछ लोगों के साथ शराब का कारोबार कर रहे थे।

मुस्तफा के अनुसार, जिस आदिवासी ने देर रात उन्हें बुलाया था, वो नशा का कारोबारी है। ये दोनों उसी के लिए काम करते थे। शराब डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक रात के उसे एक हज़ार रूपये मिलता था। इसी को लेकर इनलोगों की आपसी लड़ाई हो गई। जिसमें दोनों की हत्या कर दी गई और चोरी का आरोप लगा दिया।

ज़ुल्फ़िकार की पत्नी कहती है, पिछले तीन-चार महीने से आदिवासी टोला में आना जाना करता था, लेकिन पहले कभी ऐसे चोरी का आरोप नहीं लगा।

आपराधिक इतिहास

जलाल की पत्नी ने बताया, उसपर लगभग पंद्रह सालों से IPC 376 यानी रेप का एक केस था, इसलिए अक्सर पुलिस से बचकर इधर उधर ही रहता था। घटना के रोज़ 10 बजे रात को भी यही कह कर घर से निकला था और सुबह मौत की खबर मिली, इसके अलावा मुझे कुछ नहीं मालूम।

जलाल के आपराधिक इतिहास की पुष्टि पुलिस ने भी की है। पुलिस के अनुसार स्थानीय पाठामारी थाने में IPC 376 के केस के अलावा जलाल के खिलाफ दिल्ली में भी कई मामले दर्ज़ थे। गाँव के ही कुछ लोगों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा, दिल्ली में इनका चोरी का एक गिरोह है। पहले ये लोग गाँव-इलाके में चोरी नहीं करते थे। लॉकडाउन के बाद उस गिरोह के कुछ लोगों ने इधर भी चोरी करना शुरू कर दिया है।

FIR और आवेदन

पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध ठाकुरगंज थाने में हत्या, साक्ष्य मिटाना और कई लोगों द्वारा कोई आपराधिक कृत्य करने का मामला दर्ज़ किया है। पुलिस द्वारा दर्ज़ प्रथिमिकी में लिखा है, यह पूछने पर कि उन दोनों की हत्या कैसे हुई, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की शायद चोरी के माल के बंटवारे को लेकर चोरों के बीच आपस में झगड़ा झंझट हुआ होगा और उसी में उन्हीं के गैंग के लोगों के द्वारा मार कर निर्दोष गाँव वालों को फंसाने की नीयत से लाश को चबूतरे के पास फेंक दिया गया।

वहीं ज़ुल्फ़िकार के भाई ज़ुबैर ने 1 सितंबर को पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें लिखा है – “माटीखुड़ा आदिवासी टोला के तलु मरांडी, जोसेफ सोरेन, लुगु मरांडी और भटराई मरांडी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ज़ुल्फ़िकार को ले गए थे।

दूधोंटी पंचायत की मुखिया फरहत जहाँ के बेटे टोनी ने बताया गांव वालों के मुताबिक वे लोग चोरी की नीयत से गए थे, इसी दौरान पकड़े गए। लेकिन, किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना था। यह भी एक जुर्म है। यह समाधान नहीं है।

उधर ज़ुल्फ़िकार की सास क़ौसरी बेगम कहती हैं, जान के बदले मुझे जान चाहिए, जिन लोगों ने मेरे दामाद को मारा है, उनको फांसी होनी चाहिए।


महिला पर धारदार हथियार से हमला, बेटे पर आरोप

पश्चिम बंगाल में इस्लामपुर जिले की मांग क्यों हो रही है?


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

कटिहार: स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

अररिया: बेख़ौफ अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैंक कर्मी से लूटे 12 लाख रुपये

कटिहार में पत्नी के कर्ज को लेकर विवाद में पति ने तीन बच्चों समेत खुद को लगाई आग

अररिया में मूर्ति विसर्जन से आता ट्रैक्टर कैसे हुआ दुर्घटना का शिकार?

अररिया में सरस्वती विसर्जन से लौटता ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

गोपालगंज के AIMIM नेता हत्याकांड में तीन मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?