बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 45 महत्वपूर्ण एजेंडों पर सहमति दी गई। इस बैठक में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए तीन जिलों—सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर—के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। 560 आवासीय क्षमता वाले विद्यालयों के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग ने प्राक्कलन प्रस्तुत किए, जिन्हें अब प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
सुपौल
सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल के बसंतपुर अंचल, मौजा-कोचगामा में 560 आवासीय क्षमता वाले अल्पसंख्यक विद्यालय के निर्माण के लिए ₹49.7386 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के तहत भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की कुर्सी क्षेत्रफल दर 2023 के आधार पर किया जाएगा।
Also Read Story
मधेपुरा
मधेपुरा जिले के मौजा-रसलपुर धुरिया में 560 आवासीय क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए ₹56. 5242 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। भवन निर्माण विभाग, बिहार द्वारा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की कुर्सी क्षेत्रफल दर 2023 के आधार पर इस प्राक्कलन को अनुमोदित किया गया है।
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिले के तसव्वुर अली वक्फ इस्टेट (वक्फ इस्टेट बोर्ड पंजीयन संख्या-71/मुजफ्फरपुर) कोल्हुआ पैगम्बरपुर की भूमि पर 560 आवासीय क्षमता वाले अल्पसंख्यक विद्यालय के निर्माण के लिए ₹55.5569 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। यह स्वीकृति भी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की कुर्सी क्षेत्रफल दर 2023 के आधार पर संशोधित तकनीकी अनुमोदन के तहत दी गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।