बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत कटिहार और बेगूसराय जिलों में आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
कटिहार जिले के अंचल-कटिहार के मौजा सिरनियाँ वक्फ की भूमि पर 560 छात्रों की आवासीय क्षमता वाले अल्पसंख्यक विद्यालय का निर्माण होगा। इस परियोजना के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के 2023 के कुर्सी क्षेत्रफल दर पर आधारित तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि ₹5717.51 लाख (57 करोड़ 17 लाख 51 हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
Also Read Story
वहीं, बेगूसराय जिले के मौजा-खिजीरचक वक्फ की भूमि पर भी 560 छात्रों की आवासीय क्षमता वाले अल्पसंख्यक विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना द्वारा CPWD के कुर्सी क्षेत्रफल दर (2023) पर आधारित संशोधित तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि ₹5067.60 लाख (50 करोड़ 67 लाख 60 हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
इन दोनों परियोजनाओं का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।