अररिया पुलिस ने निशानदेही पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री में काम कर रही एक महिला सहित 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी हासिम के दो पुत्र व पत्नी सहित सूरज शर्मा और अरुण शर्मा के रूप में हुई है।
Also Read Story
गिरफ्तार सभी पलासी थाना क्षेत्र के कंखुदया गांव के रहनेवाले बताये जा रहे है।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि पलासी थाना क्षेत्र के कंखुदया गांव में मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी और वहां देसी कट्टा के पार्ट्स का निर्माण भी हो रहा था।
एसडीपीओ ने बताया कि दो दिन पहले बौंसी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी विजय राठौर को गिफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान अपराधी विजय राठाैर द्वारा की गई निशानदेही पर ये छापामारी की गयी है। इस छापेमारी टीम में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पलासी थाना एसएचओ ओमप्रकाश यादव, जोकीहाट थाना एसएचओ विकास कुमार के साथ दर्जनों पुलिस जवान शामिल थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।