किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्लंबर पप्पू कुमार की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। पप्पू कुमार सोमवार की रात 10 बजे मेडिकल कॉलेज से अपनी ड्यूटी समाप्त कर, साइकिल पर सवार होकर धर्मगंज मोहल्ला स्थित अपने घर लौट रहे थे।
उसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला करते हुए उनके सीने में गोली दाग दी और फिर गले पर चाकू से कई वार किए। घटना धर्मगंज मोहल्ले के पास उनके घर के नजदीक ही हुई।
Also Read Story
मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति की कॉल आई, कॉल रिसीव करने पर उनके पति ने ज़ोर ज़ोर से कराह कर ‘मार दिया, मार दिया’ कहा।
उन्होंने तुरंत अपने पड़ोसी को इसकी जानकारी दी और उनके साथ घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर उन्होंने देखा कि उनके पति खून से लथपथ जमीन पर छटपटा रहे थे।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट कुमार ने बताया कि मृतक मेडिकल कॉलेज में प्लंबर का काम किया करता था और रात के दस बजे घर लौटने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी।
उसके गले पर भी चोट के निशान हैं। आगे उन्होंने बताया कि घटनास्थल से इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान ही पप्पू ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस ने मौके से मृतक की साइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद ने घटना की पुष्टि कर कहा कि उन्हें गोली लगने की सूचना मिली थी। वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। आगे उन्होंने बताया कि हत्या से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किशनगंज में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
किशनगंज: ऐतिहासिक चुरली एस्टेट खंडहर में तब्दील
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
पूरी तरीके से जांच होना चाहिए