किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र के बूटीझाड़ी गांव में ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। वह शटडाउन को लेकर खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहा था, इसी बीच लाइमैन ने अचानक लाइन चालू कर दिया। इससे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।
हादसे के फौरन बाद ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री को लेकर ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी गांव के कपूर गणेश के रूप में हुई है।
Also Read Story
घटना से आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-327 ई पर रख सड़क को जाम कर दिया। परिजन और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही वे मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये।
पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुआवज़े का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम को खाली करवाया गया। ठाकुरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी मांग को लेकर एनएच जाम करना ग़लत है। उन्होंने आगे कहा कि एनएच को जाम कर प्रदर्शन करने में जो लोग भी शामिल हैं, उस पर एफआईआर दर्ज होगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।