Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

बिहार में ₹59,173 करोड़ से बन रहे गोरखपुर-सिलीगुड़ी, पटना-पूर्णिया सहित कई एक्सप्रेस-वे

मुख्य सचिव ने बताया कि इन चार प्रमुख परियोजनाओं के तहत 1,575 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे पथ का निर्माण किया जाएगा, जिस पर कुल 84,734 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें से बिहार में पथों की लंबाई 1,063 किलोमीटर होगी और इस पर 59,173 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :
expressway network being laid in bihar at a cost of ₹ 59,173 crore

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहार राज्य में प्रस्तावित व निर्माणाधीन चार एक्सप्रेस-वे/हाईवे—गोरखपुर-सिलीगुड़ी, रक्सौल-हल्दिया, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड तथा आमस-दरभंगा पथ से बोधगया/राजगीर की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव द्वारा मुख्यमंत्री को इन परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई।


मुख्य सचिव ने बताया कि इन चार प्रमुख परियोजनाओं के तहत 1,575 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे पथ का निर्माण किया जाएगा, जिस पर कुल 84,734 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें से बिहार में पथों की लंबाई 1,063 किलोमीटर होगी और इस पर 59,173 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Also Read Story

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी, 52.18 एकड़ भूमि का AAI को किया गया हैंड ओवर

बिहार: मदरसा मोहम्मदिया सुपौल में क्लासरूम व हॉस्टल के लिए 7.24 करोड़ रुपये स्वीकृत

पटना: बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के लिए 665.85 करोड़ रुपये का टेंडर निकला

ये हैं देश और बिहार के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले रेलवे स्टेशन

पांच महीने में पूरा जाएगा पटना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, ₹1400 करोड़ होंगे खर्च

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य अंतिम चरण में

बाढ़ की समस्या से लड़ने के लिए किशनगंज में बना 7 करोड़ से ट्रेनिंग सेंटर

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

‘सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की सभी बाधाएं ख़त्म’

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे बिहार राज्य के आठ जिलों—पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 600 किलोमीटर होगी, जिसमें से 415 किलोमीटर बिहार में होगी। इस परियोजना के लिए 100 मीटर चौड़ाई में भूमि का अर्जन किया जाना है।


रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे का निर्माण रक्सौल स्थित अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट से हल्दिया बंदरगाह तक त्वरित व सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 702 किलोमीटर होगी, जिसमें बिहार में 367 किलोमीटर का हिस्सा होगा। यह सड़क पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिलों से होकर गुजरेगी। इस परियोजना के लिए भी 100 मीटर चौड़ाई में भूमि का अर्जन किया जाना है।

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पटना रिंग रोड के दिघवारा ब्रिज से होकर पूर्णिया तक बनेगा। इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 250 किलोमीटर होगी और यह सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों से होकर गुजरेगा। इस परियोजना के लिए भी 100 मीटर चौड़ाई में भूमि का अर्जन किया जाएगा।

आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे से बोधगया और राजगीर की संपर्कता के लिए चार लेन के स्पर का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 45 मीटर चौड़ाई में भूमि का अर्जन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का निर्देश

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से राज्य में आवागमन को और गति मिलेगी और एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में समय की काफी बचत होगी। उन्होंने भू-अर्जन का कार्य ससमय और सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

बिहार में शुरू हो गया स्पाइक अर्थिंग का काम, अब वज्रपात से नहीं होगी बिजली डिस्टर्ब

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनने जा रहा बागडोगरा एयरपोर्ट, क्या-क्या बदलेगा, जानिये सब कुछ

किशनगंज में दो वर्ष पहले बने पुल का अप्रोच ढहा, दस हज़ार की आबादी प्रभावित

क्या है कोसी-मेची लिंक परियोजना, जिसे केंद्रीय बजट में मिले करोड़ों, फिर भी हो रहा विरोध?

किशनगंज से बहादुरगंज के बीच बनेगी फोरलेन सड़क, जल्द शुरू होगा काम

फारबिसगंज-खवासपुर सड़क बदहाल, बारिश के दिनों में सड़क पर लग जाता है पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?