तमिलनाडु मामले में फरार चल रहे बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया है।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को मारने का भ्रामक और गलत वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश बनाई हुई थी।
Also Read Story
पिछले दिनों मामले में शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मनीष के सभी बैंकों के खाते को फ्रिज कर दिया था और कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट भी निकलवा लिया था।
बिहार पुलिस ने ट्वीट कर मनीष की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। ट्वीट के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई और पुलिस की दबिश के कारण अभियुक्त मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया है।
कहा जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद मनीष के घर की कुर्की करने कई थानों की पुलिस पहुंची थी। कुर्की शुरू होते ही मनीष ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया।
बता दें कि मनीष के ऊपर 7 मामले दर्ज हैं जिनमें 5 मामलों में चार्जशीटेड था। कोर्ट ने जमानत अर्जी रद्द करते हुए कुर्की का आदेश भी दे दिया था। मनीष कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/153(ए)/153(बी)/505(1) (बी)/505(1)( सी)/468/471/120(बी) व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत प्रथिमिकी दर्ज की गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
