Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

मैं मीडिया का 27 मई सीमांचल बुलेटिन

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :

जमीन पर बैठकर कटिहार डीएम ने खाया मिड डे मील

कटिहार के डीएम उदयन मिश्र के रौतारा माध्यमिक उच्च विद्यालय के औचक निरीक्षण का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डीएम जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन खाते हुए खुद उसकी गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कटिहार के डीएम ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है, जिसमें कभी वह बेंच की पिछली कतार पर बैठकर शिक्षकों के पठन-पाठन का जायजा लेते दिखे थे।

Also Read Story

“मोदी जी झूठों के सरदार हैं”: किशनगंज में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

एक भी बांग्लादेशी को बिहार में रहने नहीं देंगे: अररिया में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 1,016 सफल, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

किशनगंज: लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने मारवाड़ी कॉलेज आये एक शिक्षक की मौत

सोने की तस्करी करते किशनगंज का व्यापारी दिनेश पारीक समेत तीन लोग गिरफ्तार

अहमद अश्फाक़ करीम जदयू में हुए शामिल, कहा, “18 परसेंट मुस्लिमों को सिर्फ 2 सीट, यह हक़तल्फ़ी है”

अररिया सीट पर AIMIM उम्मीदवार उतारने पर विचार हो रहा है: इंजीनियर आफताब अहमद

मुसलमानों की हकमारी का आरोप लगाते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने छोड़ा राजद

बहादुरगंज में स्वर्ण व्यवसायी के घर छापेमारी

किशनगंज जिले के बहादुरगंज में गुरुवार को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां छापेमारी की। पटना से पहुंची डीआरआई 10 सदस्यीय टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान व्यवसायी के घर के सामने मोहल्ले वासियों की भारी भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि व्यवसायी मधुसूदन बसाक के आवास पर करीब 4 घंटे तक डीआरआई के अधिकारी मौजूद रहे।


इस दौरान तरह तरह की चर्चाएं बाहर होती रहीं। स्थानीय लोगो के मुताबिक व्यवसायी मधुसूदन बसाक बंधकी वगैरह का भी काम करते हैं। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने किसी को भी बाहर से न तो अंदर जाने दिया और न ही अंदर से किसी को बाहर आने दिया। छापेमारी के बाद मीडिया कर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस ने नहीं दिया। गृह स्वामी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन गृह स्वामी द्वारा भी कोई जवाब नहीं दिया गया। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

कोचाधामन लूटकाण्ड का उद्भेदन

किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के गुआल डांगी में बुधवार की रात दवा कारोबारी के कलेक्शन एजेंट कुमुद झा से हुई लूट की घटना का उद्भेदन पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर कर लेने का दावा किया है। किशनगंज एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने घटना में शामिल नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार बदमाशों में शम्स रजा, शोएब आलम, साबिर हुसैन, आरिफ हुसैन, आदिल, वारिस, आसिफ अली, सरफराज आलम व आसिफ शामिल हैं। इनके पास से लूटे गये 87 हजार 92 रुपये, तीन बाइक, 8 मोबाइल, 90 हजार व 10 हजार के दो चेक, केश मेमो व क्रेडिट कार्ड बरामद किये गये हैं। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पीड़ित राशि कलेक्शन कर टैम्पो से किशनगंज आ रहे थे। डेरामारी के पास घटना को अंजाम दिया गया।

जातीय जनगणना रुकवाने के लिए ही ज्ञानवापी का सहारा लिया जा रहा है: अख्तरुल ईमान

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जाति आधारित जनगणना को लेकर कहा कि हमारा देश जाति आधारित देश है। देश की सभी जाति के लोगों को समान सुविधा और समान अवसर मिले, इसके लिए जाति आधारित जनगणना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि देश में वोट की कीमत बराबर है तो लाशों की कीमत भी बराबर होनी चाहिए। AIMIM जाति आधारित जनगणना के पक्ष में है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन एक जून को पटना में किया जाएगा।

जलालगढ़ में ट्रैक्टर को ट्रक मारा टक्कर, ड्राइवर की मौत

पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा काली मंदिर के पास मक्का लदे ट्रैक्टर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया और नीचे दबने से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के गड़बनेली के रहने वाले महेश महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महेश मेहता ट्रैक्टर पर मक्का लोड कर जलालगढ़ पेट्रोल पंप के पास वजन करवा कर गड़बनेली लौट रहा था। लौटने के क्रम में काली मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से डाला में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया और दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले

पूर्णिया जिले के धमदाह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुवारी गोला गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी जख्मी का मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में इलाज चल रहा है।

जख्मी लोगों में शामिल रंजीत ने बताया कि उनके दादा ने बॉबी देवी को 2018 में ही सवा 6 कट्ठा जमीन दान में दिया था। दादा की मौत के बाद उनके चाचा जय किशोर मंडल व अभिनंदन मण्डल को लालच आ गया और जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहा। चाचा जय किशोर व उनके परिवार के लोगों ने इससे पूर्व जमीन मामले को लेकर मारपीट की थी। पीड़ित ने बताया कि जब खेत में फसल काटने गये तो जय किशोर और उनके परिवार के लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया।

सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की तिथि की घोषणा

सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। महकमा परिषद चुनाव को लेकर दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस पुन्नमब्लम ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सर्वदलीय बैठक की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ एसडीओ श्रीनिवास वेंकट राव व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कल से नामांकन पत्र जमा करने का कार्य शुरू हो जायेगा। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2 जून है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 जून है। छुट्टी व रविवार को छोड़कर रोज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन जमा किया जाएगा।

नामांकन पत्र ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के बीडीओ कार्यालय में जमा किये जायेंगे। महकमा परिषद क्षेत्र के नामांकन पत्र एसडीओ कार्यालय में जमा किये जायेंगे। नामांकन जमा लेने के दौरान नामांकन केंद्र के 100 मीटर के घेरे में धारा 144 लागू रहेगी।

चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। गौरतलब है इस वर्ष 5 लाख 27 हजार 938 मतदाता महकमा परिषद चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें 2 लाख 64 हजार 467 पुरुष मतदाता और 2 लाख 63 हजार 468 महिला मतदाता हैं। तीसरे लिंग के 3 मतदाता हैं। महकमा परिषद में 9 सीटें हैं। 4 पंचायत समिति में 66 सीटें, 22 ग्राम पंचायतों में 482 सीटें हैं। कुल 657 मतदान केंद्र हैं।

30 से 35 हाथियों का दल मोहल्ले में घुसा

सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी प्रखंड के छोटा मनीराम जोत में बुधवार की रात खाने की तलाश में बच्चों सहित 30 से 35 हाथियों का दल मोहल्ले में घुस गया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

सूत्रों के अनुसार कभी-कभी रात में हाथी भोजन की तलाश में गाँव में प्रवेश कर जाते थे, लेकिन सुबह होते ही हाथियों का झुंड जंगल में लौट आता था। लेकिन बुधवार को हाथियों का झुंड जंगल से मोहल्ले में घुस गया, लेकिन सुबह में जंगल में नहीं लौट सका। इलाके के एक कोने में हाथियों का झुंड अपने शावकों के साथ खड़ा दिखा।

वन विभाग के अनुसार हाथियों का झुंड कल रात तुकुरियाझार जंगल से मोहल्ले में मक्का और धान खाने के लिए घुसा था| लेकिन सुबह वापस नहीं जा सका। खबर मिलते ही बागडोगरा रेंज, तुकुरियाझार रेंज और एलीफैंट स्क्वाड कर्मी मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों द्वारा हाथियों के दल को जंगल में पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है|

स्कूल यूनिफॉर्म मेकिंग कैंप का दौरा

राज्य सरकार की पहल पर गुरुवार को उत्तर दिनाजपुर के अतिरिक्त डीएम व अन्य अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म मेकिंग कैंप का दौरा किया। शिविर का आयोजन उत्तर दिनाजपुर जिले के इटहार प्रखंड के हटखोला क्षेत्र स्थित जिला परिषद भवन में किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से स्वयं सहायता संगठन की महिलाओं ने प्राइमरी स्कूल की छात्राओं के लिए कपड़े बनाने की पहल की है। इटहार प्रखंड में कुल 52,880 छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म बनाया जाएगा। तद्नुसार इटहार वी इंडिपेंडेंट फेडरेशन के तहत इटहार प्रखंड की 12 ग्राम पंचायत क्षेत्रों के 12 संघों की महिलाओं और प्रखंड प्रशासन के सहयोग से कपड़े बनाने का कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है।

जिला स्तरीय खरीफ महाअभियान 2022 की शुरुआत

कटिहार जिले में बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय खरीफ महाअभियान 2022 की शुरुआत की गई। इसी के तहत नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग से जुड़े सभी कृषि सलाहकार, किसान सलाहकार समेत विभाग से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को राज्य व केंद्र सरकार से जुड़ी लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद ने बताया कि खरीफ सीजन में जितनी भी तरह की खेती की जाती हैं, उनके बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की लाभकारी और जनकल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य के शत प्रतिशत किसानों के खेत तक पहुंचाना ही इस कार्यशाला और प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य है।


किशनगंज में हाथियों का उत्पात जारी, मंत्री के आश्वासन के बावजूद समाधान नहीं

बिहार बोर्ड की लापरवाही, गणित की परीक्षा थी, गृह विज्ञान का पेपर थमाया


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

बिहार : राजद ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, लालू की दो बेटियां चुनाव मैदान में उतरीं

पूर्णिया: राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने निर्दलीय पप्पू यादव को बताया बीजेपी का एजेंट

कटिहार: पूर्व विधायक हिमराज सिंह ने नामांकन लिया वापस, जदयू को करेंगे समर्थन

अररिया: पुलिस की गाड़ी पर बैठ रील बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार

नीतीश के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी कांग्रेस में शामिल, समस्तीपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

हम लोगों के आने के बाद बिहार में हिंदू-मुस्लिम झगड़ा बंद हो गया: नीतीश कुमार

पूर्णिया: पप्पू यादव-बीमा भारती के बाद संतोष कुशवाहा ने भी की उदय सिंह से मुलाक़ात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?