[vc_row][vc_column][vc_column_text]बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन की ओर से आज नवरात्र के पहले दिन घोषणा पत्र जारी कर दिया गया। महागठबंधन की ओर से अपने इस साझा घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। इस संकल्प पत्र में आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों की ओर से एक कॉमन मीनिमम प्रोग्राम तय किया गया है। जिसे सरकार बनने के बाद प्रमुखता से लागू करने की बात कही गई है।
इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि आज शुभ दिन है, नवरात्र की शुरुआत है, कलश की स्थापना की गई है। कलश स्थापना के दिन संकल्प लिया जाता है। हम प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का जारी कर रहे हैं। महागठबंधन की ओर से पटना के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं की ओर से साझा रुप से घोषणापत्र जारी किया गया।
Also Read Story
[wp_ad_camp_1]
इस दौरान तेजस्वी ने एक बार फिर से पहली कैबिनेट में ही दस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कहते हुए फीस माफी की भी घोषणा की। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज़ बनाम फ़ेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है। घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में डबल इंजन की सरकार है’।
[wp_ad_camp_1]
ये हुए वादे :
- पहली कैबिनेट में दस लाख नौजवानोंं को रोजगार
- परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ
- परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी
- हमारा संकल्प है कि पलायन रोकेंगे
- कर्पूरी श्रम सहायता केंद्र खोलेंगे, इससे लोगाें की मदद करने में आसानी होगी
- शिक्षकों के लिए सामान काम सामान वेतन का वादा पूरा करेंगे
- जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करने का वादा
- पहले विधानसभा सत्र में केंद्र के कृषि संबंधी तीनों बिल के प्रभाव से बिहार के किसानों को मुक्ति दिलाने का वादा किया गया है।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_separator border_width=”4″ css_animation=”bounceInUp”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_single_image image=”3718″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” img_link_target=”_blank” link=”https://pages.razorpay.com/support-main-media”][/vc_column][/vc_row]
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।