बिहार: कटिहार के पोठिया थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल में एक महादलित छात्र की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी करने का मामला सामने आया है।
मामला कटिहार जिले के शब्दा गाँव का है, जहां के रहने वाले मुकेश कुमार मल्लिक ने पोठिया थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने बताया की उनका पुत्र ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल शब्दा में हॉस्टल में रहता था। उसे स्कूल के शिक्षक ने खिड़की से बांधकर बेरहमी से पीटा।
Also Read Story
मुकेश मल्लिक ने अपने आवेदन में कहा कि उनके पुत्र को हॉस्टल में जमीन पर सोने के लिए मजबूर किया जाता था। एक दिन उसने बिस्तर पर सोने की कोशिश की, जिसके बाद स्कूल के डायरेक्टर और शिक्षक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। बच्चे के साथ किए गए दुर्व्यवहार को देखकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की।
उन्होंने आगे आरोप लगाया है की बेटे के साथ भेदभाव होता था। उसे अलग खाने और अलग सोने देता था।
मुकेश मल्लिक की पत्नी शीला देवी शब्दा पंचायत समिति की सदस्य हैं।
इस मामले में पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद फलका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दाहिन प्रसाद ने शनिवार को पीड़ित बच्चे के घर और स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बच्चे की शिकायतें सत्य पाई गई हैं और उसके साथ ज्यादती की गई है। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजने की बात कही है।
वहीं, स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंघानिया ने सभी आरोपों को निराधार बताया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि बच्चा स्कूल की दीवार पर चढ़ा हुआ था, जिस पर बच्चे के पिता ने सूचना दी थी और वार्डन ने उसे हल्के से दो-तीन छड़ी लगाई थी। आगे उन्होंने बताया की आरोपी शिक्षक को विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।