मधेपुरा जिले में नए डीएम तरनजोत सिंह ने निवर्तमान जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा से मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मधेपुरा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए डीएम का स्वागत किया और निवर्तमान डीएम को भावभीनी विदाई दी।
जिला पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तरनजोत सिंह ने प्रभार संभाला। इस दौरान निवर्तमान डीएम ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए प्रभार सौंपा। विदाई के समय, विजय प्रकाश मीणा ने मधेपुरा के अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया, बुद्धिजीवियों, युवाओं, छात्रों और जिलेवासियों का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके कार्यकाल में जिले के विकास में सभी का सहयोग रहा।
Also Read Story
सर्किट हाउस में आयोजित विदाई समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने निवर्तमान डीएम को पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण और उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नए डीएम तरनजोत सिंह ने अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि जैसे आप सभी ने निवर्तमान डीएम का साथ दिया, वैसे ही उन्हें भी सहयोग दें ताकि मधेपुरा को और ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।
निवर्तमान डीएम मीणा ने 11 अप्रैल 2023 को मधेपुरा का प्रभार लिया था और उनके नेतृत्व में सिंहेश्वर धाम का सौंदर्यीकरण, एन.एच106 और एन.एच107 की प्रगति, बाढ़ आश्रय स्थलों का पुनर्विकास, इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार, मिशन कायाकल्प के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों का विकास और जिला कंट्रोल रूम का निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हुए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।