कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज सिमरा बागान के पास एक झाडी के क़रीब एक नवजात बच्ची जीवित हालत में बरामद की गई। स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से बच्ची को चाइल्ड लाइन संस्था के हवाले कर दिया गया। अंदेशा है कि बच्ची को उसके माता पिता जंगल मे छोड़ फरार हो गए थे।
शनवार देर रात बच्ची के रोने की आवाज आस पास रहने वाले लोगो को सुनाई पड़ी, तो लोग वहां पहुंचे। उन्होंने वहां एक नवजात को कपड़े में लिपटी हुई अवस्था में देखा।
नवजात बच्ची के मिलने की सूचना सहायक थाना पुलिस और चाइल्ड लाइन संस्था फाउंडेशन को मिली, तो चाइल्ड लाइन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बच्ची को तुरंत सदर अस्पताल ले गए, जहां बच्ची की स्वास्थ्य जांच की गई। बच्ची को फिलहाल चाइल्ड लाइन ने अपने पास रख लिया है।
बच्ची को गोद लेने कई परिवार आए आगे
नवजात बच्ची के मिलने की सूचना मिलते ही कई स्थानीय परिवार सामने आए और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। लेकिन चाइल्ड लाइन ने बताया कि बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही बच्ची को किसी परिवार के द्वारा गोद लिया जा सकता है। लोगों ने जिलाधिकारी उदयन मिश्रा से भी मुलाकात की और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। डीएम ने भी कहा कि बच्ची को गोद लेने के लिए चाइल्ड लाइन के द्वारा गोद लेने की प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है।
Also Read Story
गोद लेने की इच्छा जाहिर करने वालों में राजीव रंजन के साथ उनकी पत्नी स्वाति सिंह भी हैं। उन्होंने बच्ची को गोद में उठा लिया और उसकी साफ सफाई कर नए कपड़े पहनाए और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। स्वाति सिंह के अनुसार सुबह 4 बजे वह और उनके पति, बच्ची की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे। स्वाति सिंह ने बताया, “पता नहीं किसकी बच्ची है। इसे जंगल में कोई फ़ेंक कर चला गया था, हमलोग वहां से लेकर आये हैं और इसे गोद लेना चाहते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची की गर्भनाल भी नहीं काटी गई थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
