किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र की रसिया पंचायत अंतर्गत खानाबाड़ी गांव के समीप बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभय कुमार रंजन को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की गई।
जेई की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पीड़ित अधिकारी की शिकायत के बाद पौआखाली थाने में सात नामजद सहित बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
Also Read Story
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है व अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बिजली की आंख मिचौली से परेशान खानाबाड़ी निवासी प्रकाश कुमार दास ने पौआखाली पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता अभय कुमार रंजन को मोबाइल पर बिजली गुल रहने की शिकायत की थी। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बहस हुई।
उसके उपरांत कनीय अभियंता अभय कुमार रंजन अपनी डियूटी के दौरान बिजली कर्मी के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे कि ग्रामीणों की मदद से प्रकाश कुमार ने जेई को पहले तो बंधक बना लिया फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जेई को प्राथमिक उपचार के लिए ठाकुरगंज अस्पताल में भेजा। वहीं पीड़ित जेई की लिखित शिकायत के बाद पौआखाली थाने में सात नामजद और दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रकाश कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया।
जेई ने बताया कि बिजली बिल बकाया को लेकर बिजली कनेक्शन काटने भोलमारा गांव जा रहे थे कि प्रकाश कुमार दास ने बीच रास्ते में बिजली काटने को लेकर शिकायत की और अपशब्द का इस्तेमाल करने लगे। इसका विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने घटना की निंदा कर कहा कि ऑन डियूटी जेई के साथ मारपीट करने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जाए।
भाजपा नेताओं की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे की तैयारी तेज
किशनगंज में डबल मर्डर: मॉब लिंचिंग या शराब कारोबारियों का गैंगवार?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Sahi kiya in salon ko marna ho chahiye.Reporter tum gaon ki bijli ki halat to ja k dekho