कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड अंतर्गत सुधानी नदी के पोमरा मोटबाड़ी घाट पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना के तहत एक उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने संयुक्त रूप से किया।
शिलान्यास स्थल पर जनता को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक महबूब आलम ने बताया कि यह पुल 9,73, 54,046 रुपए की लागत से बन रहा है, जो 25 दिसंबर 2030 तक बनकर तैयार हो जाएगा। आगे उन्होंने कहा, “वर्षों से जनता की मांग थी कि मोटबाड़ी घाट में पुल बनाया जाए। जनता की परेशानी और मांग को देखते हुए यहां पुल निर्माण करने का फैसला किया गया है। पुल के बन जाने से बड़ी आबादी को काफी सहूलियत होगी।”
Also Read Story
मौके पर कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इस घाट पर कई दशक से लोग पुल बनाने की मांग करते आ रहे थे, जिसको देखते हुए और विधायक जी की सहमति से पुल बनाने का निर्णय लिया गया।” “कटिहार का न्याय के साथ विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है,” उन्होंने कहा।
इस शिलान्यास समारोह में स्थानीय सांसद और विधायक के अलावा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता देशबंधु और कनीय अभियंता रमेश कुमार, पूर्व विधायक सिद्दीकी साहब, माले नेता शिव कुमार यादव, संजीव श्रीवास्तव, मनोज साह, बारसोई एसडीएम राजेश्री पांडे, बारसोई डीएसपी प्रेमनाथ राम सहित अन्य उपस्थित थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।