Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

मधेपुरा में महादलित महिलाओं के साथ लोन घोटाला : “जब लोन का ₹1 हम नहीं लिए तो हम क्यों चुकाएं?”

रंजू देवी और फूदनी देवी की तरह ही गांव की लगभग 50 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया गया है। एक-एक महिला के नाम चार से पांच लोन लिए गए हैं। इसी क्रम में गीता देवी पर चार लोन, रूबी देवी के नाम दो और अभिलाषा देवी के नाम पर चार लोन लिये गये हैं। 

Rahul Kr Gaurav Reported By Rahul Kumar Gaurav |
Published On :
madhepura news

“हमारा पति पंजाब में काम करता है। जबकि मेरा फोटो एक ऑटो वाले के साथ खींच कर बैंक के कागज में साटा गया था। चार किश्त में मेरे नाम पर ₹1 लाख उठाया गया है। एक भी रुपया मेरे अकाउंट में नहीं आया है। पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस कहती है कि तुम लोग कर्ज से बचने के लिए इस तरह का झूठ बोल रही हो। अगर बोल रहे हैं तो जांच कीजिए ना। जांच काहे नहीं हो रहा है?” मधेपुरा के सिंहेश्वर के लालपुर स्थित महादलित टोला वार्ड संख्या 11 की 23 वर्षीय निक्कू देवी भारी आवाज में यह बात कहती हैं।


लोन लेना अब बेहद आसान और सरल हो गया है। इसी के साथ लोन के नाम पर फ्रॉड की घटना भी लगातार बढ़ रही है।

Also Read Story

चाय बागानों में ‘भविष्य निधि’ : न ‘भविष्य’, न ‘निधि’, गड़बड़झाला!

बिहार की ममता कर्मी क्यों कर रही हैं प्रदर्शन?

बिहार: शौचालय की टंकी में उतरे मजदूर की मौत, बचाने गए तीन अन्य की हालत गंभीर

किशनगंज DM कार्यालय परिसर में बाल मजदूरी, कैमरे में कैद हुआ मामला

किशनगंज: तस्करों के चंगुल से लुधियाना से भागी महिला ने सुनाई आपबीती

सुपौल: सऊदी अरब गए व्यक्ति की हत्या की आशंका को देखते परिजन ने शव बरामदगी की लगाई गुहार

“250 रुपये की दिहाड़ी से नहीं होता गुजारा”- दार्जिलिंग के चाय श्रमिक

“कार्ड मिला है तो धो धोकर पीजिये” – कई सालों से रोजगार न मिलने से मनरेगा कार्डधारी मज़दूर निराश

किशनगंज: बच्चों की तस्करी के खिलाफ चलाया गया जनजागरूकता अभियान

ऐसे ही मधेपुरा के सिंहेश्वर के लालपुर स्थित महादलित टोला वार्ड संख्या 11 की लगभग 50 से 75 महिलाओं के साथ भी इस तरह की घटना हुई है। गांव की तुलामैन देवी के मुताबिक, 60 से 70 लाख रुपये गांव की महादलित जाति की महिलाओं के नाम पर उठाकर गांव की ही मीना सिंह गांव से भाग गई है। वहीं, गांव के ही उदय कुमार के मुताबिक लगभग एक करोड़ रुपये इन लोगों के नाम पर उठाया गया है।


गांव की महादलित रंजू देवी के नाम पर पांच लोन स्वीकृत किया गया है। रंजू देवी बताती हैं, “मेरे पति अभी पंजाब में हैं। लगभग डेढ़-दो महीने पहले गांव की अन्य महिलाएं भी लोन ले रही थीं। मैं भी सारा कागज लेकर मीना सिंह के पास गई थी। जिसके बाद एक अनजान व्यक्ति के साथ मेरा फोटो खिंचवाया गया था। बाद में उस अंजान व्यक्ति को मेरा पति कहकर कागज में दिखाया गया है। मुझे दो बार ग्राहक सेवा केंद्र जाना पड़ा था। मेरे नाम पर 1,10,000 रुपये उठाया गया है। मेरे अकाउंट में सिर्फ ₹2000 आया है।”

वहीं, सलीन शर्मा की पत्नी फूदनी देवी के नाम पर तीन लोन उठाया गया है। फूदनी देवी बताती हैं, “लगभग 6 महीने पहले सिंहेश्वर बाजार स्थित शांतिवन गली में सोनु सीएसपी केंद्र में उनका दो बार अंगूठे का निशान लिया गया था। फिर बोला गया कि लिंक फेल है। पैसा अकाउंट में आ जाएगा। उसके बाद कोई रुपया नहीं आया था। हाल फिलहाल में जब बैंक से किश्त वसूल करने आया, तब पता चला कि हमारे नाम पर रुपये निकाले जा चुके हैं।”

रंजू देवी और फूदनी देवी की तरह ही गांव की लगभग 50 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया गया है। एक-एक महिला के नाम चार से पांच लोन लिए गए हैं। इसी क्रम में गीता देवी पर चार लोन, रूबी देवी के नाम दो और अभिलाषा देवी के नाम पर चार लोन लिये गये हैं।

“मीना देवी और सीएसपी संचालक सारा रुपया खा गया”

गांव के उदय कुमार विस्तार से बताते हैं, “इसी लालपुर गांव के वार्ड संख्या 12 की मीना सिंह उर्फ मीना देवी इस पूरी कहानी की मुख्य किरदार है। सारा खेल एक साल से अधिक समय से चल रहा है। कंपनी के अधिकारी के द्वारा भी मीना देवी को मदद करने के लिए कहा गया था। इसके बाद महादलित टोले की सभी महिलाओं ने मीना देवी के पास ही अपना सारा कागज दे दिया था। फिर धीरे-धीरे अलग-अलग करके महिलाओं को पोस्ट ऑफिस रोड, शांति वन गली और दुर्गा चौक स्थित एक सीएसपी पर अंगूठा लगाने के लिए ले जाया जाता था। जब बैंक के अधिकारी महिलाओं के पास किश्त वसूलने को लेकर धीरे-धीरे पहुंचने लगे, तो सारा मामला सामने आने लगा। जब पूरा मामला पंचायत स्तर पर तूल पकड़ने लगा तो मीना देवी अपने पति विशाल सिंह, दो बेटा और एक बेटी के साथ मई महीने से ही फरार हैं। घर पर सिर्फ उनके ससुर हैं।”

सिंघेश्वर के स्थानीय पत्रकार धीरज कुमार बताते हैं, “मीना देवी, पति के नाम पर अन्य पुरुष के साथ महिला का फोटो मिक्सिंग कराकर लोन पास करवा देती थी। अगर अच्छे से जांच की जाए, तो पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होगा। सीएसपी संचालक की भी इसमें मुख्य भूमिका है। इन महिलाओं को चार अलग-अलग सीएसपी पर ले जाया गया है। पूरे मामले में लोन कंपनी भी काफी दोषी है। कंपनी के द्वारा समूह की महिलाओं के साथ कोई मीटिंग भी नहीं हुई थी। सारी जिम्मेदारी कैसे एक महिला को दी जा सकती है?”

लोन देने वाली कंपनी में फ्यूजन माइक्रो फाननेंस बैंक, आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड, मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड, भारत फाइनेंशियल इंक्लूज़न लिमिटेड, सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड, सरला डेवलपमेंट एंड माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, स्वतंत्र माइक्रोफीन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

“पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन होगा”

15 जून को इस पूरे मामले पर एक पंचायत बुलाई गई थी, जहां यह निर्णय लिया गया है कि अगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव इस पूरे मामले पर कहते हैं कि पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग आगे आंदोलन भी करेंगे।

राजद नेता कुमारी विनीता भारती कहती हैं, “इस पूरे प्रकरण में लंबा गिरोह काम करता है। ब्रांच मैनेजर,सीएसपी संचालक और कई लोग हैं। सीएम, डीजीपी, डीआईजी व एसपी संदीप सिंह को इस मामले से संबंधित शिकायत भेज दी गई है।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

एल एन एम आई पटना और माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ा हुआ हूं। फ्रीलांसर के तौर पर बिहार से ग्राउंड स्टोरी करता हूं।

Related News

सूरत में मारे गये प्रवासी मजदूर का शव कटिहार पहुंचा

पलायन का दर्द बयान करते वायरल गाना गाने वाले मज़दूर से मिलिए

“यहाँ हमारी कौन सुनेगा” दिल्ली में रह रहे सीमांचल के मज़दूरों का दर्द

दार्जिलिंग के चाय बागान श्रमिक ₹232 में मज़दूरी करने पर मजबूर

चाय बागान मजदूरों का करोड़ों दबाए बैठे हैं मालिकान!

मोतिहारी ईंट-भट्ठा हादसा: “घर में छोटे छोटे पांच बच्चे हैं, हम तो जीते जी मर गए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी

क्या राजगीर एयरपोर्ट की भेंट चढ़ जाएगा राजगीर का 800 एकड़ ‘आहर-पाइन’?

बिहार: वर्षों से जर्जर फणीश्वरनाथ रेणु के गांव तक जाने वाली सड़क

निर्माण खर्च से 228.05 करोड़ रुपये अधिक वसूली के बावजूद NH 27 पर बड़े बड़े गड्ढे

विधवा को मृत बता पेंशन रोका, खुद को जिंदा बताने के लिए दफ्तरों के काट रही चक्कर