लाइफलाइन एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन इन दिनों कटिहार में है। संभवतः यह दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है जिसमें ओपीडी से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कई तरह के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण खासकर शल्य चिकित्सा से जुड़े उपकरण के साथ सुसज्जित लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन पिछले दिनों बारसोई स्टेशन पर लोगों को सेवा दे रही थी।
10 जून से 29 जून तक इम्पैक्ट इंडिया द्वारा संचालित यह ट्रेन बारसोई रेलवे स्टेशन पर ही रुक कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही थी।
Also Read Story
लाइफलाइन एक्सप्रेस में सुविधाएं लाजवाब
लाइफ लाइन एक्सप्रेस में अपना और अपनी पत्नी का इलाज करवा चुके अमरनाथ मिश्रा एक खेतिहर मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि इलाज काफी अच्छा हो रहा है और सुविधाएं लाजवाब हैं। बारसोई की धरती पर पहली बार इतनी बेहतरीन चीज आई है।
सरकारी अस्पताल की सुविधाओं के बारे में पूछने पर अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बारसोई में सरकारी अस्पताल में इस ट्रेन जैसी सुविधा देने के लिए कई जन्म लेना पड़ेगा। हो सकता है पोता या परपोता देख ले।
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एसोसिएट प्रोफेसर प्लास्टिक सर्जन डॉ मुकेश कुमार बताते है कि बारसोई में कटे-फटे होंठ वाले बच्चे बहुत आ रहे हैं, जिनका हम मुफ्त में सर्जरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कटे फटे होंठ होने से बच्चों को समाज में सामान्य बच्चों जैसी प्रतिष्ठा नहीं मिल पाती है और मां-बाप के लिए यह दुखदाई होता है।बहुत लोगों को नहीं पता है कि इसका इलाज किया जा सकता है और वे बच्चे भी सामान्य जीवन जी सकते हैं।
ओपीडी संभाल रहे मुंबई से आये ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर संतोष ने बताया कि बारसोई एक पिछड़ा क्षेत्र है, यहां पर हम लोग सिर्फ 10 परसेंट मरीजों तक ही पहुंच रहे हैं जो नाकाफी है। गरीब मरीज बहुत आ रहे हैं और इतने कम समय में हर किसी का इलाज संभव नहीं है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यहां पर हर महीने एक मेडिकल कैंप जरूर होना चाहिए, चाहे वह सरकार की तरफ से हो या किसी प्राइवेट संगठन की तरफ से, ताकि गरीबों का कल्याण हो सके।
रूरल एरिया में काम करती है लाइफलाइन एक्सप्रेस
डॉ प्रवीण बेंजामिन बताते हैं कि लाइफलाइन एक्सप्रेस रूरल एरिया में काम करती है क्योंकि भारत का रेलवे नेटवर्क बहुत अच्छा है और हम देहात क्षेत्र में भी पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधा दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें काम करने वाले सभी वॉलिंटियर डॉक्टर्स हैं जो मुफ्त में सेवा देते हैं।
लाइफलाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट मैनेजर पुनीत शर्मा ने बताया कि बारसोई रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन, बिहार सरकार, भारत सरकार और कटिहार प्रशासन के सहयोग से 10 जून से लेकर 29 जून तक लोगों को सेवा देगी। उन्होंने बताया कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ी सारी चीजें मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। यहां तक कि रहने और खाने की भी सुविधा लाइफ लाइन एक्सप्रेस द्वारा की गई है।
सीमांचल में कागजों पर प्रतिबंधित मैनुअल स्कैवेंजिंग
Purnea Airport: किसानो ने कहा – जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
