बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार व गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता को जान से मारने की धमकी मिली है।
दो अलग अलग मोबाइल फोन से राजस्व मंत्री आलोक मेहता को जान से मारने की धमकी मिली है। उक्त मोबाइल नंबर से फोन कर उनको गालियां और धमकी दी गई हैं। मंत्री ने इसकी शिकायत सचिवालय थाने में की है। सचिवालय थाना प्रभारी ने कहा है कि अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।
Also Read Story
शिकायत के मुताबिक, मंत्री के सरकारी फोन पर दीपक पांडे नामक शख्स का फोन आया था। फोन उठाने पर जाति सूचक शब्दों के साथ भद्दी भद्दी गालियां और जान से मारने की भी धमकी दी गईं। फोन काटने के बाद भी लगातार फोन किया गया, जिसके बाद मंत्री ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। कुछ देर बाद पप्पू त्रिपाठी के नंबर से धमकी मिलने लगी। मंत्री ने शिकायत में दोनों नंबर और नाम का जिक्र किया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
कुछ दिन पहले आलोक मेहता ने एक विवादित बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था कि दस फीसदी वाले अंग्रजों के दलाल थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।