बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को वर्ग उच्च – माध्यमिक (वर्ग 11-12) के कई विषयों का परिणाम आया है। सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए 18 सितंबर यानी बुधवार को जिलों में चिन्हित जगहों पर पहुंचना होगा।
सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए तमाम जिलों के जिला पदाधिकारी को बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक निर्देश पत्र लिखा है। पत्र में जिला पदाधिकारियों से काउंसिलिंग केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया है।
Also Read Story
इसके साथ साथ ”अगले आदेश तक” शिक्षा विभाग के जिला और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों / कर्मियों की छुट्टी रद्द करने को भी कहा गया है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सुचारु रूप से की जा सके, इसके लिए इन सभी पदाधिकारियों / कर्मियों को किसी दूसरु ड्यूटी में लगाने से भी मना किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि 18 सितंबर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और जब तक सभी चिन्हित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग न हो जाए तब तक काउंसिलिंग लगातार चलती रहेगी। काउंसिलिंग के लिए जितने अभ्यर्थी आएंगे, उन्हें एक पत्र दिया जाएगा जिसके बाद वे जिले के शिक्षण संस्थानों / विद्यालयों में ओरिएंटेशन के लिए भेजे जाएंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।