Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

किशनगंज: 16 मार्च को प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान, भूमिहीनों ने किया प्रदर्शन

अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की और अतिक्रमण हटाने से पहले उन्हें जमीन उपलब्ध कराने की मांग की।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
Landless women protesting infront of Kishanganj Nagar Parishad chairman

किशनगंज जिला पदाधिकारी द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में अतिक्रमण हटाने के लिए 16 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। इस नोटिस के विरोध में मंगलवार को कुछ लोगों ने खगड़ा स्थित किशनगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की और अतिक्रमण हटाने से पहले उन्हें जमीन उपलब्ध कराने की मांग की।


प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे भूमिहीन हैं और एक लंबे समय से किशनगंज ओवरब्रिज के नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने प्रशासन और जिला पदाधिकारी से पुनर्वास की मांग की। प्रदर्शन में परुषों के साथ साथ महिलाओं ने बड़ी संख्या में आकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

Also Read Story

किशनगंज: लूट की फर्जी कहानी बना पैसे गबन करने के आरोप में फाइनेंस कंपनी का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

प्रोफेसर विवेकानंद सिंह बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति

सड़क हादसे में विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि जख्मी

16 जनवरी से इन 9 जिलों में होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा

पूर्णिया हवाई अड्डे पर अंतरिम टर्मिनल भवन निर्माण के लिए दोबारा निविदा जारी

पश्चिम बंगाल: इस्लामपुर में बेकाबू बस की चपेट में आकर 2 की मृत्यु, कई घायल

पूर्णिया में पत्रकार की संदिग्ध मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप

बिहार सरकार से नाराज़ बिजली विभाग के मानव बलों का प्रदर्शन – ‘शोषण हो रहा है’

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 क्या कहती है?

अतिक्रमण हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही दर्जनों महिलाओं में से एक सहरुन्निसा ने कहा, “दिक्कत यही है कि प्रशासन ने दो दिन की मोहलत दी है। ये लोग दुकान और घर तोड़ने की बात कर रहे हैं। दो दिन में हम लोग कहां जायेंगे इतना सामान लेकर। कम से कम कुछ जगह दीजिये रहने के लिए। रमजान आने वाला है, हमलोग बाल बच्चा लेकर कहां जायेंगे। सरकार हमको कोई जगह देकर बसा दे, तो हमलोग यह जगह छोड़ देंगे।”


प्रदर्शन स्थल पर बैठी एक और महिला शहनाज़ बेगम ने कहा, “हम लोग ओवरब्रिज के नीचे रहते हैं और हम लोगों के बाप दादा यही गुज़र गए हैं। अचानक हम लोग को घर खाली करने बोल रहा है हम लोग जायेंगे तो जाएंगे कहां। अगर हम लोग वहां से नहीं हटें तो बुलडोज़र चला दिया जाएगा। हमारा सरकार से कहना है कि पहले हम लोगों को कहीं पर बसा दे फिर हमारा घर उजाड़ा जाए। हम ग़रीब लोग हैं, दिन कमाते हैं, रात खाते हैं अगर हमलोग अमीर होते तो यहाँ नहीं रहते। हम लोग चेयरमैन साहब के घर पर घेराव किए हैं, क्योंकि हमको इंसाफ चाहिए।”

लोगों ने मांग की कि अभी मुस्लिमों का पवित्र रमजान और हिंदुओं का रामनवमी पर्व आने वाला है, ऐसे में अपने परिवार और छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे।

इस पर नगर परिषद के चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने प्रदर्शन लोगों को पूरी सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि लोगों की मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी से मिलकर इसका समाधान किया जाएगा।

इंद्रदेव पासवान ने कहा, “जिला पदाधिकारी के आदेश के अनुसार ‘एनक्रोचमेंट ड्राइव’ का नोटिस निर्गत हुआ है। इसमें नगर परिषद की कोई भूमिका में नहीं है। जिला पदाधिकारी का आदेश है जिसे नगर परिषद द्वारा पूरा किया जाना है। हम कोशिश करेंगे कि जिला पदाधिकारी और एसडीओ से आज बात करें और कानून के मुताबिक इनके पुनर्वास की कोई व्यवस्था हो।” “ये इसी देश के नागरिक हैं और मज़बूरी के तहत सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आगे कहा, “सरकारी प्रावधान के मुताबिक इन गरीबों को बसाने के लिए पहल की जानी चाहिए। इसके लिए हम प्रशासन से बात करने की कोशिश करेंगे। रमजान को देखते हुए इनके लिए कुछ सुविधा होनी चाहिए। इसमें प्रशासन को भी सहयोग करने की ज़रूरत है। जो भूमिहीन हैं, उन्हें सरकारी प्रावधान के मुताबकि बसाने के लिए मुकम्मल व्यवस्था हो।”

इस मामले में नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार भारती ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर यह नोटिस जारी किया गया है।

इस नोटिस में बंगाल बॉर्डर रामपुर से लेकर फरिंगोला चेकपोस्ट तक शहर और फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है।

दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

किशनगंज प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ नोटिस के खिलाफ अतिक्रमणकारियों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। बुधवार को दर्जनों की संख्या में लोगों ने नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार का घेराव किया और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस बीच कार्यालय अनुमंडल दण्डाधिकारी किशनगंज के द्वारा बुधवार 15 मार्च को एक नोटिस निकालकर जानकारी दी गई कि 16 मार्च को फरिंगोला चेकपोस्ट से रामपुर चेकपोस्ट तक सरकारी भूमि को ‘अतिक्रमण मुक्त’ करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस नोटिस पत्र में पुलिस बल की तैनाती और पदाधिकारियों की सूची की जानकारी दी गई है जो अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कार्यरत होंगे।

नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार इस प्रशासनिक अभियान में 10 सेक्शन पुलिस बल, थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक के अलावा किशनगंज अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक और प्रभारी अंचल निरक्षक शामिल रहेंगे।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

किशनगंज के दामलबाड़ी में आग लगने से आधे दर्जन घर जलकर राख

किशनगंज में बराज और कन्या आवासीय विद्यालय का होगा निर्माण, पूर्णिया और सहरसा में भी बनेंगे आवासीय विद्यालय

पूर्णिया: नदी कटाव से दर्जनों घर तबाह, सड़क किनारे रहने पर मजबूर ग्रामीण

अररिया: भू-माफिया के आतंक से त्रस्त पीड़ित ने तेजस्वी यादव से लगाई न्याय की गुहार

परमान नदी में डूबे मछुआरे का शव 5 दिन बाद बरामद

बिहार के तीन व्यक्तियों को मिला जल प्रहरी सम्मान 2024

कटिहार-पूर्णिया सीमा पर 4 गाड़ियों की टक्कर में कई लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?