बिहार सरकार पूर्णिया हवाई अड्डे को चालू करने की प्रक्रिया में तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, पटना का निरीक्षण किया।
इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है, और शेष 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना बाकी है।
Also Read Story
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुरोध किया गया है कि अधिग्रहित जमीन पर जल्द से जल्द संरचनात्मक निर्माण शुरू किया जाए ताकि पूर्णिया एयरपोर्ट को चालू किया जा सके। राज्य सरकार ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
इसके साथ ही, बिहार में अन्य नए हवाई अड्डों जैसे रक्सौल, राजगीर और भागलपुर में हवाई अड्डों के निर्माण की योजना पर भी काम हो रहा है। राजगीर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के लिए चिन्हित स्थल का फिजिबलिटी अध्ययन कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।