यह बिहार के किशनगंज शहर की कभी न ठीक होने वाली सड़क है। लहरा चौक से पश्चिम पाली चौक के बीच मारवाड़ी कॉलेज के करीब इस सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हैं।
वैसे तो ये गड्ढे साल के 12 महीने शहर आगमन पर आपका स्वागत करते मिल जाएंगे, लेकिन ज़रा सी बारिश होने पर ये गड्ढे ऐसा विकराल रूप धारण कर लेते हैं, जिसमें यहाँ के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ज़मीर आसानी से डूब जाए।
Also Read Story
क्या DM, क्या SP, क्या मंत्री, क्या MP, क्या MLA, क्या MLC, क्या पूर्व जनप्रतिनिधि और क्या किशनगंज नगर परिषद की कुर्सी पर बैठने का अरमान रखने वाले नेता… इस सड़क से गुजरे बिना वैसे तो किशनगंज ज़िले में किसी का गुज़ारा नहीं है, लेकिन आज तक किसी साहब की अंतरात्मा को इन गड्ढों ने इतना नहीं झकझोरा कि इस सड़क का कोई परमामेंट इलाज करवाने पर विचार करें।
इस गड्ढा नुमा सड़क के किनारे ही नारियल पानी बेचने वाले मो. नसीरुद्दीन आए दिन यहाँ ई-रिक्शा पलटते देखते हैं। मुख्य सड़क पर बहने वाले गंदे पानी से अलग परेशान हैं।
ई-रिक्शा चलाने वाले रौशन कुमार बताते हैं कि जितनी बार इधर से गाड़ी लेकर गुज़रते है हैं, पलटने का डर लगा रहता है। लोग ई-रिक्शा पर बैठने से डरते हैं और बैठ भी गए तो इन गड्ढों से गुजरने में दुआएं करते हुए गुज़रते हैं कि कहीं गाड़ी पलट न जाए।
चारपहिया गाड़ी चलाने वाले मो. हसनैन बताते हैं, कुछ दिन पहले ही यहाँ एक सड़क हादसा भी हो गया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी।
स्थानीय किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन का निवास स्थान इसी सड़क के करीब है। सड़क के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया पथ निर्माण विभाग ने इसका एस्टीमेट बना लिया है और नगर परिषद चुनाव के बाद काम शुरू हो जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।