Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

किशनगंज: इस गांव में शादियों के आड़े आ रहा एक अदद सड़क का अभाव

प्रखंड मुख्यालय दिघलबैंक पहुंचे ग्रामीणों ने सीओ दिघलबैंक को समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-99 से करीब 700 मीटर की दूरी पर बहादुरा बस्ती गाँव बसा हुआ है।

Md Akil Alam Reported By Md Akil Aalam |
Published On :

“सर, रास्ता नहीं होने से हमारे गांव के बेटे बेटियों की शादी नहीं हो रही है। कोई भी हमारे गांव में रिश्ता नहीं करना चाहता है।”

बीते दिनों किशनगंज जिला के दिघलबैंक अंचलाधिकारी से तुलसिया पंचायत की बहादुरा बस्ती के ग्रामीणों ने यह फरियाद की थी। ग्रामीणों में शामिल महिलाएं तो अपना दर्द बयां करते-करते रो पड़ी और रोते हुए गांव की महिलाओं ने बताया कि उनकी आंखे बच्चों के हाथों में महेंदी देखने के लिए तरस गई हैं।

Also Read Story

2017 की बाढ़ में टूटा पुल अब तक नहीं बना, नेताओं के आश्वासन से ग्रामीण नाउम्मीद

कटिहार के एक दलित गांव में छोटी सी सड़क के लिए ज़मीन नहीं दे रहे ज़मींदार

सुपौल में कोसी नदी पर भेजा-बकौर निर्माणाधीन पुल गिरने से एक की मौत और नौ घायल, जांच का आदेश

पटना-न्यू जलपाईगुरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दी बिहार को रेल की कई सौगात

“किशनगंज मरीन ड्राइव बन जाएगा”, किशनगंज नगर परिषद ने शुरू किया रमज़ान नदी बचाओ अभियान

बिहार का खंडहरनुमा स्कूल, कमरे की दिवार गिर चुकी है – ‘देख कर रूह कांप जाती है’

शिलान्यास के एक दशक बाद भी नहीं बना अमौर का रसैली घाट पुल, आने-जाने के लिये नाव ही सहारा

पीएम मोदी ने बिहार को 12,800 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का दिया तोहफा

आज़ादी के सात दशक बाद भी नहीं बनी अमौर की रहरिया-केमा सड़क, लोग चुनाव का करेंगे बहिष्कार

उनके गांव में केवल एक रास्ते के अभाव में बाहर से बारात नहीं आती है और न ही जल्दी कोई बारात बाहर जा पाती है। यही नहीं, बीमार लोगों को ले जाने के लिए भी लोगों के कंधों का सहारा लेना पड़ता है। सबसे खराब हालत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के समय होती है।


बता दें कि मंगलवार को दर्जनों की संख्या में तुलसिया पंचायत के बहादुरा बस्ती से प्रखंड मुख्यालय दिघलबैंक पहुंचे ग्रामीणों ने सीओ दिघलबैंक मोहम्मद अबुनसर को समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-99 से करीब 700 मीटर की दूरी पर बहादुरा बस्ती गाँव बसा हुआ है। यहां पूर्वजों के जमाने से लोग किसी तरह आना जाना करते आ रहे हैं। लेकिन, बीते कई वर्षों से उस पैदल सड़क को भी कुछ बाधित कर दिया है, जिसे लेकर मामला दिघलबैंक थाने के जनता दरबार में भी पहुंचा है। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

मूलभूत सुविधाओं से आज भी यह गाँव है वंचित

लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में स्थिति यह है कि गाँव जाने के लिए सड़क की चौड़ाई दो फीट भी नहीं है, जिससे ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को विद्यालय, बाजार, हॉस्पिटल आदि जगह जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गांव से बाहर रिश्तेदारी करना तो उनके लिए सपना हो गया है।

Bahadura basti residents uses this street

आजादी के दशकों बाद भी तुलसिया बहादुरा बस्ती को मुख्य सड़क तक जोड़ने के लिए एक सड़क नहीं बनी है। लोग पूर्वजों के समय से जैसे तैसे आना जाना करते आ रहे हैं। यह आना जाना निजी जमीन से होता था। अब निजी जमीन मालिकों द्वारा उस रास्ते को बंद कर दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है, जबकि इस गाँव में न ही कोई आंगनबाड़ी केंद्र है और न विद्यालय, जिससे शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी स्कूली बच्चों को दूरी तय करनी पड़ती है।

लोक शिकायत व जनता दरबार में अर्जी

ग्रामीण अरशद रज़ा ने बताया कि सड़क की मांग को लेकर 20 जुलाई 2021 को लोक शिकायत तथा 29 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री जनता दरबार में आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन के बाद मेरी सुनवाई से पूर्व ही विभागीय अधिकारियों ने गांव का दौरा किया था। गाँव का सर्वेक्षण कर कहा गया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर सड़क निर्माण कराया जाएगा, पर अबतक मामला जस का तस बना हुआ है।

Arshad Reza of Bahadura Basti Dighalbank

70 वर्षीय सलीमुद्दीन ने बताया, “पहले चारों तरफ से खुला रास्ता होने के कारण कोई परेशानी नहीं थी, लोग आना जाना करते थे। अब जमीन का वैल्यू (कीमत) बढ़ गया है, जिससे जमीन मालिक अब जमीन को बन्द कर दिया है। इस वजह से अब आने जाने में काफी परेशानी होती है।”

मूजलिमा खातून कहती हैं, “मैं इस गाँव में 40 वर्ष से हूँ। यहां लोग शुरू से मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर बसर करते आ रहे हैं, पर सड़क पर किसी ने आजतक ध्यान नहीं दिया। लोग पगडंडी से आना जाना करते आ रहे हैं, जिसे अब बंद कर दिया जाता है जिससे रिश्तेदारी में भी बहुत परेशानी है। सड़क के बिना जल्दी किसी बेटी की डोली नहीं उठ पाती है।”

Local elder Salimuddin

पगडंडी थी जरिया, वह भी बंद

निखत परवीन बताती हैं कि पहले लोग किसी तरह दूसरे की जमीन पर चलकर आना जाना करते थे। पर अब उसे भी बंद कर दिया गया है, जिससे एक सप्ताह से हाट बाजार तक जाना बंद हो गया है। दो फीट रास्ते में जैसे तैसे आते जाते हैं, इसको भी बंद कर दिया जाता है। आगे वह कहती हैं, “यहां रास्ता नहीं होने के कारण जल्दी बाहर से बेटियों के लिए कोई रिश्ता नहीं आता है। मजबूर होकर गाँव में ही लड़का-लड़कियों को शादी कराना पड़ता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकार से सड़क की मांग की गई, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके,” निखत परवीन ने कहा।

नुरसबा खातून बताती हैं कि जमीन खुली रहने के कारण आसानी से आना जाना हो जाता था पहले, अब इसे बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक बेटी को देखने के लिए कुछ दिन पहले लड़के वाले आए थे, पर सड़क नहीं होने के चलते रिश्ता नहीं किया। बाहर से ही देखकर चला गया और अगर किसी का रिश्ता बाहर हो भी जाए, तो 500 मीटर दूर बाहर से पैदल चलकर बारात आती है और पैदल चलकर दूल्हा दुल्हन की विदाई होती है।

छात्र मन्नान रजा ने कहा “यहां सड़क बहुत जरूरी है, पर किसी भी जनप्रतिनिधि ने सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की है। हम लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। गाँव से मुख्य सड़क की दूरी एक किलोमीटर से भी कम है, पर सड़क नहीं होने के कारण यहां शादी से लेकर मौत तक हर जगह बहुत परेशानी है, इसलिए यहां सड़क का निर्माण होना चाहिए।”

गृहणी नाज परवीन बताती हैं, “मेरी शादी 8 महीने पहले हुई है। यहां सड़क के साथ साथ विद्यालय, स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव है। गाँव के बच्चे बाजार की तरफ स्कूल जाते हैं जिससे पैरेंट्स को हमेशा डर बना रहता है कि हमारे बच्चे को कुछ हो न जाए।” वह कहती हैं कि सड़क के साथ साथ बुनियादी सुविधाएं होना चाहिए।

Housewife Naz Perween from Bahadura Basti Dighalbank

पंचायत स्तर से मुख्य सड़क से एक पीसीसी सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व किया था। यह टैगोर स्टेट की जमीन पर बना था, लेकिन बताया जाता है कि निजी खाते की जमीन कहकर उसका अतिक्रमण कर लिया गया है जिस पर कई दफा विभागीय जांच तथा भौतिक सत्यापन भी किया गया, पर अब तक पेंच फंसा हुआ है। गुरुवार को एक बार फिर दिघलबैंक के अंचलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Md Akil Alam is a reporter based in Dighalbank area of Kishanganj. Dighalbank region shares border with Nepal, Akil regularly writes on issues related to villages on Indo-Nepal border.

Related News

किशनगंज सदर अस्पताल में सीटी स्कैन रिपोर्ट के लिए घंटों का इंतज़ार, निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने का आरोप

अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, 22 करोड़ रुपये से होगा पुनर्विकास

अररिया, मधेपुरा व सुपौल समेत बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

“हम लोग घर के रहे, न घाट के”, मधेपुरा रेल इंजन कारखाने के लिए जमीन देने वाले किसानों का दर्द

नीतीश कुमार ने 1,555 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन

छह हजार करोड़ रूपये की लागत से होगा 2,165 नये ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण

किशनगंज के ठाकुरगंज और टेढ़ागाछ में होगा नये पुल का निर्माण, कैबिनेट ने दी मंजूरी

One thought on “किशनगंज: इस गांव में शादियों के आड़े आ रहा एक अदद सड़क का अभाव

Leave a Reply to Arshad raza Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?