केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6,282 करोड़ रुपये की लागत से कोसी-मेची नदी राज्यांतरिक लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इससे बिहार के अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों को सीधा लाभ मिलेगा।
सीसीईए ने इस परियोजना को मार्च 2029 तक पूरा करने के लिए अनुमानित 6,282.32 करोड़ रुपये की लागत में से 3,652.56 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता देने की मंजूरी दी है।
Also Read Story
इस परियोजना के तहत कोसी नदी के 2,050 मिलियन क्यूबिक मीटर अतिरिक्त जल को महानंदा बेसिन के सिंचाई विहीन क्षेत्रों की ओर मोड़ा जाएगा।
इस परियोजना का उद्देश्य कोसी नदी के अतिरिक्त जल को महानंदा बेसिन के उन क्षेत्रों तक पहुंचाना है जहां सिंचाई की सुविधा नहीं है ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके।
पूर्वी कोसी मुख्य नहर (EKMC) का 41.30 किमी तक पुनर्निर्माण किया जाएगा और इसे 117.50 किमी तक बढ़ाकर मेची नदी से जोड़ा जाएगा जिससे 1.57 लाख हेक्टेयर जमीन को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
इस परियोजना से सीमांचल के चार जिले अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में 2,10,516 हेक्टेयर कृषि भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।