किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना अंतर्गत मिर्धनडांगी गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी उठाने गया ट्रैक्टर चालक एक हफ्ते से लापता है। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चारघरिया गांव निवासी टिंकू कुमार उर्फ चमारू बीते 25 जनवरी को ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई के लिए घर से निकला, तो फिर लौटकर नहीं आया। शाम को घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन ड्राइवर टिंकू कुमार का कोई पता नहीं चला। ट्रेक्टर चालक के साथ ट्रेक्टर भी गायब है।
लापता टिंकू कुमार का परिवार उसकी तलाश में बहादुरगंज थाने का चक्कर लगा रहा है। 44 वर्षीय टिंकू कुमार की पत्नी बॉबी देवी अपने छोटे बच्चों के साथ जन प्रतिनिधियों के पास जाकर पति को ढूंढ़ने में मदद की गुहार लगा रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस मामले में ढिलाई कर रही है और 6 दिन बीतने के बावजूद कोई ठोस सबूत नहीं जुटा सकी है।
Also Read Story
बॉबी देवी ने बहादुरगंज पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति छह दिनों से गायब हैं लेकिन बहादुरगंज थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
“मेरा पति मट्टी काटने गया था पास की बस्ती में। उसी बस्ती का गाड़ी था, वह वहीं काम कर रहा था। मट्टी फेंकते फेंकते पता नहीं कौन उसको उठा लिया। सनीचर, 25 तारीख से गायब है, फोन भी नहीं लग रहा है। थाना वाला भी नहीं सुनता है,” पीड़ित पत्नी ने कहा।
ड्राइवर के चचेरे भाई नतरु कुमार ने कहा, “मिट्टी काटने गया लेकिन लौटकर नहीं आया। थाने में रिपोर्ट किये हैं लेकिन पुलिस वाला सुनवाई नहीं करता है। मेरा भाई है या नहीं है, 6 दिन से कुछ मालूम नहीं है। उसको मारा है या क्या किया है नहीं पता, ऊपर वाला को ही पता होगा वह कहाँ है। उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, बहुत सीधा बंदा है। हमारी मांग है कि उसको ढूंढिए, कुछ करिये। हमको हमारा भाई चाहिए कहीं से।”
6 महीने पहले लिया था ट्रेक्टर
ट्रैक्टर मालिक अजेंद्र कुमार ने बहादुरगंज थाने में लिखित आवेदन देकर वाहन सहित ड्राइवर के गायब होने की शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि टिंकू कुमार 25 जनवरी को गांव में मिटटी गिरा रहा था। हर दिन शाम 6 बजे वह घर आ जाता था। लेकिन, उस दिन नहीं आया तो गांव वालों ने तलाश किया लेकिन कोई खबर नहीं मिली। ट्रेक्टर मालिक अजेंद्र ने अगले दिन थाने में ट्रेक्टर और ड्राइवर टिंकू कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।
अजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने 6 महीने पहले ही ट्रेक्टर खरीदा था। आगे वह कहते हैं, “25 जनवरी को सुबह 8 बजे से हर रोज़ मिट्टी गिराता था और शाम में आ जाता था लेकिन उस दिन नहीं आया। एफआईआर किये हैं लेकिन पुलिस वाला आज तक कार्रवाई नहीं किया है। इसके बाद एसपी के पास गए और एसपी को आवेदन दिए, तब भी कार्रवाई नहीं हो रहा है। सीसी कैमरा में ट्रेक्टर देखा गया है। वीडियो में ट्रेक्टर है और दो आदमी बैठा हुआ है, वो लोग बीबीगंज की तरफ भाग रहा है।”
पूर्व विधायक ने पुलिस पर उठाये सवाल
पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने पुलिस प्रशासन से लापता चालक को अविलंब बरामद करने की मांग की है। उन्होंने किशनगंज एसपी से मामले को संज्ञान में लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर थाना प्रभारी लापरवाही कर रहा है तो उसपर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा,”पुलिस खाली एफआईआर करके बैठा है। 6 दिन हो गया आज तक उसका मोबाइल भी ट्रेस नहीं किया। भाई भाई के झगड़े में लेनदेन का मामला होता है तो वहां पुलिस पहुँच जाती है लेकिन किडनैपिंग होने का एक सप्ताह हो गया, पुलिस उसके घर तक नहीं जाती है। इतना संगीन मामला है, गरीब आदमी है ट्रेक्टर चलाता था, खाता था। उसकी तीन बच्ची है।”
तौसीफ आलम आगे कहते हैं, “मैं मांग करता हूँ जितना जल्दी हो सके इस महिला के पति को तुरंत रिकवर करे। अगर कुछ हो जाता है तो हमलोग हाथ-पैर धरकर नहीं बैठेंगे। हमलोग को पूरे समाज को लेकर सड़क पर आना पड़ेगा। इतना बड़ा मामला हो गया, किडनैपिंग हो गया और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहिएगा? गरीब आदमी है, ये कहां जायेगी।”
एसडीपीओ ने दिया विस्तृत जांच का आश्वासन
इस पूरे मामले में एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। मोबाइल का सीडीआर निकालने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
“25 तारीख को बहादुरगंज थाना में एक कांड दर्ज हुआ। ट्रेक्टर समेत एक व्यक्ति के ग़ायब होने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जो थानाध्यक्ष ने बताया है, बगल में एक सीसीटीवी फुटेज में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो बीबीगंज थाने की ओर जा रहा है,” एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया।
उन्होंगे आगे कहा, “हमलोग इसपर और जांच कर रहे हैं। जो उनका मोबाइल है उसका भी हमलोग सीडीआर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी मुकम्मल जांच होगी, जो भी सच होगा पता चल जाएगा। हम जल्द से जल्द पीड़ित को बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।