किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड से होकर गुजरने वाली बूढ़ी कनकई और कनकई नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण पथरघट्टी, धनतोला, लोहागरा सहित कई पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है। स्थिति बिगड़ने के बाद बिहारटोला के लोग अपने घरों से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। शनिवार को पथरघट्टी पंचायत के ग्वालटोली, गुवाबारी, और दोदरा गांवों में कनकई नदी का पानी घुस गया, जिससे इन गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
धनतोला पंचायत के बिहारटोला में बूढ़ी कनकई नदी का पानी भर गया है, जिससे लोग सहमे हुए हैं और अपने घरों से आवश्यक सामान लेकर ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों ने जिला और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
Also Read Story
लगातार बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण लोहागरा, पथरघट्टी, ताराबाड़ी, धनतोला, दिघलबैंक और करवामनी पंचायतों के कई निचले इलाकों में घरों और आंगनों में पानी भर गया है। बाढ़ के हालात को देखते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
डीएम ने किया दौरा
किशनगंज के डीएम विशाल राज ने एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी और अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को पथरघट्टी पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान डीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं की बहाली के लिए संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए।
डीएम के आदेश के बाद एसडीआरएफ टीम और बोट की मदद से बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस निरीक्षण के दौरान बीडीओ बप्पी ऋषि, बीपीआरओ सुमन सोरेन, और सीओ गरिमा गीतिका भी मौजूद थीं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।