बिहार के किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के भगत टोली रोड पर रविवार की देर रात चाकलेट-बिस्किट की एक होलसेल दुकान में भीषण आग लग गई। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
बताया जा रहा है कि दुकान बंद थी और आग दुकान के अंदर लगी थी। दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
Also Read Story
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्निश्मन दल ने आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
दुकान संचालक जुगल किल्ला ने बताया कि रविवार की दोपहर एक बजे के बाद दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए थे। पड़ोस के लोगों ने सूचना दी कि दुकान से धुआं निकल रहा है, जब तक वह दुकान पहुंचे, तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।