किशनगंज के डेरामरी स्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा की पढ़ाई 25 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए शनिवार को अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विद्यालय परिसर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 1,239 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें से 90 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षार्थियों ने परीक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए जल्द से जल्द प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी करने और पढ़ाई आरंभ करने की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि किशनगंज जिला शिक्षा के मामले में अन्य जिलों से काफी पिछड़ा हुआ है। आर्थिक तंगी के कारण कई लोग अपने बच्चों को बाहर पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में पढ़ाई शुरू होने से गरीब बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
Also Read Story
जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि इस विद्यालय को शुरू करने के लिए पिछले चार वर्षों से प्रयासरत थे, जो अब पूरा होते नजर आ रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि कोचाधामन प्रखंड के डेरामरी गांव में वक्फ बोर्ड की जमीन पर 53 करोड़ 39 लाख 65 हजार 530 रुपए की लागत से 560 बेड वाले इस अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन 4 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करकमलों से किया गया था।
विद्यालय के खुलने से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर और सस्ती शिक्षा का अवसर मिलेगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज जिले की बड़ी उपलब्धि है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।