किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किशनगंज शहरी क्षेत्र के डे मार्केट स्थित आशालता मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विद्यालय संचालन के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा। वर्ग संचालन की जानकारी ली और प्रधानाचार्य से शिक्षकों की उपस्थिति की सूचना लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में छात्रों से पूछताछ भी की।
Also Read Story
इस निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य, आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी काफी गंभीर दिखे।
बता दें कि मैं मीडिया ने 22 नवम्बर की सुबह ही किशनगंज के दो विद्यालयों, आशालता मध्य विद्यालय और राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की जर्जर स्थिति के बारे में एक ग्राउंड रिपोर्ट ‘स्कूल जर्जर, छात्र जान हथेली पर लेकर पढ़ने को विवश’ पब्लिश की थी।
इस खबर का असर इतनी तेजी से हुआ कि 22 नवंबर को ही किशनगंज जिले के जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए और उन्होंने विद्यालय भवन के नए सिरे से निर्माण की आवश्यकता महसूस की और इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय डीएम से श्रीकांत शास्त्री ने आशालता मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी हेतु बिजली बल्ब, पंखा, बेंच डेस्क उपलब्धता, नियमित वर्ग संचालन जारी रखने हेतु निर्देश दिया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन-पाठन और कार्यालय कार्य में सभी शिक्षक और लिपिक को अपनी निर्धारित भूमिका अदा करने का निर्देश दिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।