दो दिन पहले किशनगंज ज़िले के एक गांव में किसान को बंधक बनाकर भीषण डकैती को अंजाम के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है।
आरोपित सभी 9 लोगों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा, दो ज़िंदा गोली, डकैती में इस्तेमाल हुआ एक स्काॅर्पिओ, एक मोटरसाइकिल सहित लूट के 17 हज़ार रुपये, ज़ेवरात व आठ मोबाइल फोन बरामद किया है।
Also Read Story
ज़िले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र स्थित टप्पू बलुआ डांगी गांव में शनिवार को किसान शाहजहां और उसके परिवार के सदस्य को डकैतों ने बंधक बनाया था और जमकर लूटपाट की थी। परिवार के सदस्यों के विरोध करने पर डकैतों ने उसके साथ मारपीट भी की थी।
घटना के बाद किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया। डकैती की घटना की तह तक पहुंचते हुए अनुसंधान टीम ने लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया और 9 लोगों को गिरफ़्तार किया।
एसपी ने मीडिया को बताया,
किसान शाहजहां के घर 9 डकैतों ने धावा बोला था और लूटपाट मचाई थी। घटना के बाद अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम में कुल 7 पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो दिन के भीतर घटना का उद्भेदन कर दिया।
कुमार आशीष, एसपी
पुलिस के मुताबिक, दिघलबैंक थाना के बलुआडांगी लुकमान टोला गांव के निवासी मंज़र आलम के घर पर छापेमारी कर लूट का सामान बरामद किया गया। मौक़े से मंज़र आलम और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर बाकी 6 आरोपितों को गिरफ़्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ़्तार अपराधियों में से चार लोग सीतामढ़ी और मुज़फ़्फ़रपुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।