कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर जिले के दो रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करवाने के लिए मांगपत्र सौंपा।
सांसद ने रेल मंत्री को जिले के भगवान चौक और छिटाबाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर हो रही समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के दो रेलवे लाइन कटिहार से मुकुरिया और कटिहार से कुमेदपुर के रूट पर ये दोनों रेलवे क्रॉसिंग मौजूद हैं। जिला मुख्यालय से करीब होने के कारण यहां काफी भीड़ होती है जिस कारण आम जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Also Read Story
ये रेलवे क्रॉसिंग एक दूसरे से सिर्फ 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित हैं जिस कारण व्यावसायिक कार्यों के साथ साथ स्वास्थ्य और शैक्षणिक गतिविधियों में भी अक्सर बाधा होती है।
सांसद ने बताया कि यह एक बहु प्रतिक्षित मांग है जिसका निर्माण जनहित में अति आवश्यक है। इस जगह आरओबी निर्माण की मांग को पुनः रेलमंत्री के समक्ष रखा गया है जिसका उन्होंने सकारात्मक उत्तर दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
