कटिहार के मनिहारी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए कटिहार के सांसद तारिक अनवर और मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का जायजा लिया। सांसद और विधायक ने दिलारपुर, मेदनीपुर बघार समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया।
सांसद तारिक अनवर ने प्रशासन से आग्रह किया कि जितने भी पीड़ित परिवार हैं, उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए और जिन क्षेत्रों में अभी तक सामुदायिक रसोई शुरू नहीं हुई है, वहां जल्द से जल्द इसकी शुरुआत की जाए। साथ ही, बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप भी लगाने का निर्देश दिया।
Also Read Story
मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे, ताकि प्रभावित परिवारों को सहायता राशि मिल सके। सांसद और विधायक ने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और वे इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए रखेंगे।
निरीक्षण के बाद मनिहारी नगर पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान और मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव, गोपाल यादव, शेरू, शेख नौशाद, सिकंदर मंडल, सोनू यादव, शिवम यादव, संजय पासवान, दिलीप विश्वास, सऊद आलम सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।