कटिहार के बारसोई में रविवार को ठनका गिरने से एक किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मोहम्मद यूनुस के रूप में हुई है। वह बारसोई के दासग्राम पंचायत अंतर्गत सतुआ गांव के रहने वाला थी।
रविवार सुबह 10 बजे मुसलाधर बारिश में ही मोहम्मद यूनुस खेत में काम कर रहा था। अचानक ठनका गिर गई, जिससे यूनुस बेहोश हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उसको इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।
Also Read Story
मृतक के पत्नी मोहबा खातून ने बताया कि मृतक परिवार में कमाने वाला एक मात्र व्यक्ति था, अब उसका घर कैसे चलेगा?
स्थानीय जिला परिषद सदस्य गुलजार आलम पीड़ित परिवार से मिले तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
वहीं, घटना की सूचना पर अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साहा ने हल्का कर्मचारी को घटनास्थल से रिपोर्ट देने को कहा। श्याम सुंदर साहा ने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।