कटिहार के मुफासिल थाना क्षेत्र के बैगना सर्विस रोड पर अज्ञात अपराधियों ने जमीन ब्रोकर मनीष ठाकुर की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। मनीष ठाकुर अपने साथी सूरज कुमार के साथ फोरलेन के पास अपनी जमीन देख रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। मनीष को सिर में गोली लगी और उन्हें गंभीर हालत में कटिहार मेडिकल कॉलेज (केएमसीएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुफासिल थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस और फाॅरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही इस जांच में घटनास्थल से कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं।
Also Read Story
मनीष ठाकुर का आपराधिक इतिहास
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मनीष ठाकुर कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान के निवासी थे और जमीन के कारोबारी थे। उन्होंने कहा कि मनीष ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पिछले दिनों एक हत्या के मामले में बेल पर चल रहे थे। जमीन के कारोबार के एंगल से भी जांच की जा रही है।
कटिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है कि मनीष ठाकुर के कई लोगों के साथ जमीन के कारोबार से जुड़े विवाद थे। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।