कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिहारी रेलवे कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय CISF जवान जितेंद्र कुमार पासवान का सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, CISF जवान अपनी बाइक पर देर रात एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक सड़क पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
37 वर्षीय CISF जवान जितेंद्र कुमार पासवान मुंबई में पोस्टेड थे। वह छुट्टियों में अपने घर आये हुए थे। उनका घर मनिहारी के रेलवे कॉलोनी के वार्ड-5 में स्थित है। जितेंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी, तीन वर्षीय बेटी और पांच महीना का बेटा छोड़ गए हैं।
Also Read Story
लोगों ने बताया कि अहले सुबह मनिहारी थाना के ड्राइवर ने देखा कि जितेंद्र कुमार पासवान अपनी बाइक के साथ सड़क पर औंधे मुंह गिरे हुए थे। स्थानीय युवकों ने तुरंत उन्हें मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लोगों का मानना है कि सड़क किनारे ट्रकों को गलत तरीके से पार्क करने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन ट्रकों की अनियमित पार्किंग पर नियंत्रण किया गया होता, तो ऐसी दुर्घटना नहीं होती।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।