कटिहार रेल मंडल के सुधानी रेलवे स्टेशन के पास रेल गेट नंबर 360 पर शुक्रवार लगभग 11 बजे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। एक जुगाड़ गाड़ी, ट्रेन से टकरा गई, जिससे जुगाड़ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे के बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और डीआरएम भी पहुंचे।
स्थानीय मुखिया पति तनवीर शम्शी ने बताया कि गेटमैन की लापरवाही से यह हुआ है। “जब दूसरी तरफ से डाउन ट्रेन आ रही थी, तो गेटमैन ने गेट खोल दिया और कई मोटरसाइकिल चालक और जुगाड़ गाड़ी आगे बढ़ी लेकिन जुगाड़ गाड़ी ट्रेन से टकरा गई,” उन्होंने कहा।
Also Read Story
घटना का चश्मदीद पिकअप चालक मो. अंजार, स्थानीय ग्रामीण अंजार आलम, मो. सुलेमान, मो. खुर्शीद आदि ने कहा कि यह घटना हमलोगों के नजरों के सामने हुई है।
चश्मदीद मो. सुलेमान ने कहा, “मैंने चाय दुकान से देखा कि उस समय दोनों तरफ से दो ट्रेन आ रही थी लेकिन एक ट्रेन के गुजरने के बाद गेटमैन ने गेट ऊपर कर दिया जिसके बाद जुगाड़ गाड़ी और मोटरसाइकिल आगे बढ़ी, लेकिन उसी समय फिर गेट को नीचे कर दिया गया जिससे जुगाड़ गाड़ी गेट में फंस गई और ट्रेन से टकरा गई।”
जुगाड़ गाड़ी चालक मो. कैय्युम ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
“टक्कर के बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और गेटमैन को बुरा भला कहा। इसमें पूरी गलती गेटमैन की है। अगर वह गेट ऊपर नहीं करता तो गाड़ी आगे नहीं बढ़ती,” मो. सुलेमान ने कहा।
ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी चालक के साथ न्याय करने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में रेलवे का पक्ष जानने के लिए अधिकारियों को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।