जनता दल यूनाइटेड ने राज्यसभा सांसद संजय झा को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। शनिवार को हुई जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में पार्टी ने कई फैसले लिये। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।
जदयू ने एक्स पर लिखा, “जद (यू) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य सभा सांसद श्री संजय झा (@SanjayJhaBihar) जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।”
Also Read Story
65% आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देगी सरकार
बैठक के बाद जदयू नेता केसी त्यागी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि जदयू अब हमेशा एनडीए गठबंधन के साथ ही रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार 65% आरक्षण क़ानून पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
“उन्होंने (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वह सदैव के लिये इसी (एनडीए) गठबंधन का हिस्सा रहेंगे। आप (मीडिया) चाहे कुछ भी लिखते रहो, दायें-बायें जाने का हमारा प्रश्न ही नहीं उठता,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “बिहार सरकार ने जो (65%) आरक्षण लागू किया था, जिस पर हाईकोर्ट ने बैन लगाई है, उसके ख़िलाफ़ हम सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। पार्टी के कामकाज में और अधिक एकरूपता लाने के लिये राज्यसभा सांसद संजय झा जी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।”
वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी एक प्रश्न के जवाब में केसी त्यागी ने कहा कि वे विशेष राज्य का दर्जा आगे भी मांगते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जा के साथ-साथ आर्थिक पैकेज को लेकर भी बैठक में प्रस्ताव रखा गया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।